21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण

लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण फोटो : 8(गर्म कपड़े का वितरण करते डीएवी के प्राचार्य डा. एसके दूबे व अन्य) जमुई. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से सदर प्रखंड क्षेत्र के मनियड्डा अनुसूचित जाति टोला में शुक्रवार को प्राचार्य डाॅ एसके दूबे के द्वारा लगभग 500 जरूरतमंद गरीब लोगों के बीच गर्म […]

लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण फोटो : 8(गर्म कपड़े का वितरण करते डीएवी के प्राचार्य डा. एसके दूबे व अन्य) जमुई. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से सदर प्रखंड क्षेत्र के मनियड्डा अनुसूचित जाति टोला में शुक्रवार को प्राचार्य डाॅ एसके दूबे के द्वारा लगभग 500 जरूरतमंद गरीब लोगों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया गया. प्राचार्य दूबे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय के बच्चों द्वारा अपने घरों से लाकर इन गर्म कपड़ों को विद्यालय में जमा किया जाता है और इनका वितरण गरीबों के बीच किया जाता है. उन्होंने बताया कि मानवीय सरोकारों के प्रति आर्य समाज द्वारा संचालित डीएवी विद्यालय सदैव संवेदनशील और सजग रहती है. हमलोग भविष्य में भी सेवामूलक कार्यों से जुड़ी परंपरा और कर्तव्य का निर्वहन करते रहेंगे. क्योंकि समाज के दुख दर्द में आर्य समाज हमेशा साथ है और रहेगा. गर्म कपड़ों के वितरण में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा. इस अवसर पर वरीय शिक्षक मनोज कुमार झा,अरविंद कुमार पांडेय,नवेंदु शेखर,सुजीत कुमार दूबे,संजीवन कुमार,सत्येंद्र कुमार सिंह,चंदन कुमार और पूजा कुमारी मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें