सड़क जाम की समस्या को लेकर प्रशासन गंभीर -प्रखंड क्षेत्र में आये दिन लोग सड़क जाम से होते है परेशानसोनो : लोगो के लिए नासूर साबित हो रहे सड़क जाम की समस्या को प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है़ आये दिन सड़क जाम करने के चल पड़े रिवाज को खत्म करने के प्रयास के तहत पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश मिला है़ खासकर सोनो थाना क्षेत्र में किसी भी घटना के बाद सड़क जाम की बढ़ती वारदात के मद्देनजर प्रशासन द्वारा सख्ती बरतने का निर्देश स्थानीय थाना को दिया गया है़ हाल के दिनों में बलथर केवाली पुल के समीप सड़क हादसे के शिकार केवाली निवासी ग्रामीण चिकित्सक की मृत्यु से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुल के समीप व सोनो चौक पर यातायात को अवरुद्घ कर दिया था़ इस प्रकरण में पुलिस ने डेढ़ दर्जन ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू किया़ इसी तरह लखंकियारी निवासी प्रदीप वर्णवाल हत्या के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने कई घंटे तक सोनो चौक पर यातायात बाधित किया था. ़इस कार्य में लगे डेढ़ दर्जन ग्रामीणों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया़ इसी दिन मानधाता में ट्रक की ठोकर से मृत हुई महिला के परिजनों व ग्रामीणों ने घंटो सड़क जाम किया था़ दुर्गापूजा के समय बलथर में एक बच्ची की सड़क हादसे में मृत्यु के बाद लोगो ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया था़ सर्वाधिक सड़क जाम खपरिया चौक पर होने की सुचना प्रशासन को है़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि अधिकांश मामलो में मुआवजा को लेकर लोग यातायात बाधित करते है़ नियम के अनुकूल सड़क जाम न करने पर भी मुआवजा मिलेगे ही फिर भला यात्रियों को घंटो कष्ट देना क्या उचित है़ उन्होंने लोगो से अपील किया की सड़क जाम कर लोगो को परेशानी देने से बचे़ फिलवक्त पुलिस प्रशासन वैसे लोगो की गिरफ्तारी में लग गयी है. जिनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है़
BREAKING NEWS
Advertisement
सड़क जाम की समस्या को लेकर प्रशासन गंभीर
सड़क जाम की समस्या को लेकर प्रशासन गंभीर -प्रखंड क्षेत्र में आये दिन लोग सड़क जाम से होते है परेशानसोनो : लोगो के लिए नासूर साबित हो रहे सड़क जाम की समस्या को प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है़ आये दिन सड़क जाम करने के चल पड़े रिवाज को खत्म करने के प्रयास के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement