संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट संपन्नफोटो संख्या:02-पेंटिंग प्रतियोगिता में भागीदारी करते बच्चे प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ास्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर के खेल मैदान में बुधवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट-2016 के तहत नंदपुर सीआरसी के द्वारा संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में चार विद्यालयों के 72 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग में कुल 18 इवेंट का आयोजन किया गया. सीआरसीसी अरुण कुमार की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता के एक सौ मीटर दौड़ के बालक वर्ग में उमवि कांकड़ सलेमपुर के शुभम कुमार तथा बालिका वर्ग में इसी विद्यालय की मुस्कान ने बाजी मारी. चार सौ मीटर के दौड़ के बालक वर्ग में उमवि नंदपुर के अभिषेक कुमार तथा बालिका वर्ग में इसी विद्यालय की छात्रा रीषु कुमारी ने बाजी मारी. चार गुणा सौ मीटर दौड़ के बालक वर्ग में मवि मौलानगर के शुभम तथा बालिका वर्ग में उमवि गोपालपुर की छात्रा अंकिता अव्वल रही. क्विज के बालक वर्ग में उमवि गोपालपुर के विवेकानंद तथा बालिका वर्ग में मवि मोलानगर की साक्षी ने बाजी मारी. कंप्रीहेंसन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में उमवि नंदपुर के छात्र प्रिंस व बालिका वर्ग में उमवि कांकड़ सलेमपुर की मौसम कुमारी अव्वल रही. सुगम संगीत प्रतियोगिता के बालक वर्ग में उमवि गोपालपुर के छात्र सुमन कुमार व बालिका वर्ग में इसी विद्यालय की छात्रा मीनाक्षी ने बाजी मारी. पेंटिंग प्रतियोगिता के बालक वर्ग में गोपालपुर के ही अभिषेक व बालिका वर्ग में उमवि कांकड़ सलेमपुर की छात्रा शम्मी प्रथम रही. कविता लेखन के बालक वर्ग में उमवि गोपालपुर के छात्र सुजीत व बालिका वर्ग में उमवि सलेमपुर की शिवानी ने बाजी मारी. वर्ड कंप्रीहेंसन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में उमवि कांकड़ सलेमपुर के छात्र शुभम कुमार गौतम तथा बालिका वर्ग में उमवि गोपालपुर की छात्रा अनुपम कुमारी अव्वल रही. प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रसिद्ध ना. सिंह,पंकज कुमार,गौरव कुमार व संजय कुमार ने भागीदारी निभरायी. मौके पर पूर्व सीआरसीसी सह उमवि गोपालपुर के एचएम जटाशंकर शर्मा, नंदपुर सीआरसी के संचालक रामचंद्र महतो, शारीरिक शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट संपन्न
संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट संपन्नफोटो संख्या:02-पेंटिंग प्रतियोगिता में भागीदारी करते बच्चे प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ास्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर के खेल मैदान में बुधवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट-2016 के तहत नंदपुर सीआरसी के द्वारा संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में चार विद्यालयों के 72 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement