35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ ने किया हरी झंडी दिखाकरी कला जत्था रवाना

डीइओ ने किया हरी झंडी दिखाकरी कला जत्था रवाना प्रतिनिधि, लखीसरायबुधवार को सर्वशिक्षा अभियान की ओर से केआरके मैदान से शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत शिक्षा अधिकार के प्रचार-प्रसार को लेकर कला जत्था दल का डीइओ त्रिलोकी सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह कला जत्था प्रखंड हलसी, चानन व लखीसराय के प्रत्येक गांव […]

डीइओ ने किया हरी झंडी दिखाकरी कला जत्था रवाना प्रतिनिधि, लखीसरायबुधवार को सर्वशिक्षा अभियान की ओर से केआरके मैदान से शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत शिक्षा अधिकार के प्रचार-प्रसार को लेकर कला जत्था दल का डीइओ त्रिलोकी सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह कला जत्था प्रखंड हलसी, चानन व लखीसराय के प्रत्येक गांव में नुक्कड़ नाटक व संगीत के माध्यम से शिक्षा अधिकार का प्रचार-प्रसार करेंगे. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ दिनेश चौधरी ने इसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत शिक्षा का अधिकार बनाया गया है. जिसके तहत विद्यालय समिति के सदस्यों, जन समुदाय, अभिभावकों के बीच इसके प्रति जागरूकता फैलाना है. कला जत्था गांव-गांव जाकर नुक्कड़ नाटक व संगीत के माध्यम से जन समुदाय के बीच प्रचार-प्रसार करेंगे. साथ ही शिक्षा अधिकार के तहत बच्चों को दी जानेवाली सुविधाओं को भी विस्तार से जानकारी देंगे. इस मौके पर एपीडीसी शिव कुमार, ओम जी आनंद, विक्रमादित्य, राहुल, ज्ञानेन्द्र सहित कई लोग उपस्थित थे. विभिन्न कला दिखा कर बच्चों को तंदुरुस्त करने का दिया पैगामलखीसराय. मिथलांचल के राजू भारती ने चार दिनों से लखीसराय के विद्यालय प्रखंड परिसर व अन्य स्थानों पर पहलवानी समेत विभिन्न खेल का करतब दिखा कर स्वस्थ्य रहने का पैगाम दिया है. इसी सिलसिले में लखीसराय सदर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप के समक्ष राजू भारती ने चक्र आसन, बाजू बल, प्राणायाम, आसन व दांत बल पर साइकिल उठाने आदि की कलांये प्रस्तुत कर दर्शकों से वाहवाही लूटते हुए एक हजार रुपये भी कमाये. इस संबंध में प्रतिनिधि से खास बात चीत में राजू भारती ने बताया कि वह मधुबनी जिले के पंडौल के निवासी हैं. यह कला उन्हें विरासत में मिली है. बताया कि वह इन कलाओं का प्रदर्शन पिछले 11 वर्ष से भारत के बंगाल, उड़ीसा, यूपी महाराष्ट्र आदि राज्यों के विभिन्न विद्यालयों में करते हुए अपना जीवन का निर्वहन करते हैं. दो दिवसीय सेमिनार संपन्नलखीसराय. जिले के बीएनएम कॉलेज में चल रहे चाइल्ड लेबर, शिक्षा एंड चिल्ड्रेन राइट पर दो दिवसीय सेमिनार संपन्न हो गया. इसमें विभिन्न महाविद्यालयों से आये प्रो व प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार विस्तारपूर्वक देकर बाल श्रमिक को रोकने के लिए समाज को आगे आने का आह्वान किया. सेमिनार के संयोजक डा आशुतोष कुमार ने कहा कि इस कार्य में जनसमुदाय के बीच जागरूकता आ सकता है. अगर जनसमुदाय के बीच जागरूकता नहीं होगी तो बाल श्रमिक होते रहेंगे. अब समाज के बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ता को आगे आने की आवश्यकता है. कॉलेज के प्राचार्य डा अरविन्द कुमार ने समापन भाषण दिया. मौके पर डा विभा कुमारी, अरविन्द कुमार, सच्चितानंद सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें