35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण जागरूकता शिविर सह पौधरोपन कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण जागरूकता शिविर सह पौधरोपन कार्यक्रम का आयोजन फोटो : 15(जागरूकता शिविर में भाग लेते लोग)सिकंदरा . गरीबी उन्मूलन एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रेडेड इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता शिविर सह पौधरोपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के सचिव भरोसी कुमार […]

पर्यावरण संरक्षण जागरूकता शिविर सह पौधरोपन कार्यक्रम का आयोजन फोटो : 15(जागरूकता शिविर में भाग लेते लोग)सिकंदरा . गरीबी उन्मूलन एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रेडेड इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता शिविर सह पौधरोपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के सचिव भरोसी कुमार यादव व अध्यक्ष डाॅ कुमार विमल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर डाॅ कुमार विमल ने पर्यावरण में बढ़ते वायु प्रदूषण से भविष्य में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण व वृक्षों की घटती संख्या के कारण पर्यावरण पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप पृथ्वी का तापमान उत्तरोतर बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि पृथ्वी के बढ़ते तापमान के दुष्प्रभाव के कारण ग्लेशियर की बर्फ पिघलनी शुरू हो गयी है. समय रहते अगर इस प्रदूषण को रोका नहीं गया तो आने वाले समय में वायुमंडल में ऑक्सीजन नहीं बचेगा और लोगों को जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर का इस्तेमाल करने पर मजबूर होना पड़ेगा. कुमार विमल ने पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्ष लगाने की अपील करते हुए कहा कि अगर पृथ्वी पर मानव जीवन को बचाना है तो पेड़ लगाने व उसके संरक्षण की आहत डालनी होगी. मौके पर अशोक कुमार यादव,मुकेश कुमार सिंह,धर्मेंद्र शास्त्री के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें