सिमुलतला : पीएलजीए की 15 वीं वर्षगांठ को जोरशोर से मनाने व गुरिल्ला जोनों में विभिन्न स्तरों के क्रांतिकारी जन कमेटियों को संगठित व विस्तार करने के उद्देश्य से भाकपा माओवादियों द्वारा शनिवार की देर रात्रि सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार चौक के कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाया गया.
रविवार की प्रात: जब लोगों की नजरे उक्त पोस्टर पर पड़ी तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी जैसे ही थाना को मिली पुलिस ने पोस्टर को कब्जे ले लिया. जानकारी के अनुसार माओवादियों द्वारा टेलवा बाजार चौक पर स्थित टेलीफोन, एक्सचेंज के बॉक्स के अलावे नंदकिशोर वर्णवाल,अशोक गुप्ता, बासुदेव मंडल आदि के घरों के दीवार पर पोस्टर चिपकाया गया
था. साथ ही कई अन्य लोगों के घरों के बंद दरवाजे एवं खिड़की के अंदर पोस्टर को डाले जाने की सूचना है. उक्त पोस्टर में लिखा गया था कि पीएलजीए की 15 वीं वर्षगांठ को 2 से 8 दिसंबर 2015 तक जोरशोर से मनाये. पीएसजीए को पीएलए में विकसित करने के लिए बड़ी संख्या में युवक -युवतियों को भरती करें.
आधार इलाकों को स्थापित करने के लक्ष्य से गुरिल्ला जोनों में विभिन्न स्तरों के क्रांतिकारी जन कमेटियों को संगठित और विस्तार करें. इन पोस्टरों ने सिमुलतला में हुए पूर्व की माओवादी हमला एवं पोस्टर चिपकाने की घटना की तरोताजा कर दिया है. इस घटना से टेलवा बाजार सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.