27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल पर बने गड्ढा से फजीहत में हैं यात्री

पुल पर बने गड्ढा से फजीहत में हैं यात्री फोटो 6( हथिया पुल स्थित सड़क पर बना गड्ढा) – पुल पर बने गड्ढा के कराण रोज घटित हो रही घटना – झाझा-सोनो मुख्य मार्ग पर उलाय नदी पर स्थित पुल के दक्षिणी छोर पर बन गया है गड्ढा प्रतिनिधि, झाझाझाझा से सोनो जाने वाले मार्ग […]

पुल पर बने गड्ढा से फजीहत में हैं यात्री फोटो 6( हथिया पुल स्थित सड़क पर बना गड्ढा) – पुल पर बने गड्ढा के कराण रोज घटित हो रही घटना – झाझा-सोनो मुख्य मार्ग पर उलाय नदी पर स्थित पुल के दक्षिणी छोर पर बन गया है गड्ढा प्रतिनिधि, झाझाझाझा से सोनो जाने वाले मार्ग उलाय नदी पर स्थित हथिया पुल पर बना गड्ढा दुर्घटना कारण बन कर रह गया है. जानकारी के अनुसार पुल पर बना गड्ढा के चपेट में आने से छोटे और बड़े दोनों वाहन को नुकसान उठाना पड़ रहा है.जबकि इस मार्ग से जिला भर के अधिकारी का आना-जाना हमेशा होता रहता है. इसके बावजूद भी अधिकारियों की रवैया उदासीन बना हुआ है और आम यात्रियों की इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. आसपास के ग्रामीण सुकदेव यादव , मुकेश यादव, सिकंदर सिंह, जीवलाल यादव , मित्तल सिंह समेत अन्य लोग बताते हैं कि पुल पर बना के कारण प्रत्येक दिन घटना घटित होता रहता है. दो-पहिया वाहन चालक तो हमेशा यहां दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. बड़े वाहन चालक को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस पुल से गुजरने वाले बड़ा वाहन का गड्ढा के चपेट में आने से कल-पूर्जा भी टूटता रहा है और ऐसी स्थिति में बीच सड़क पर वाहन के खड़ा हो जाने से घंटो परिचालन अवरुद्ध हो कर रह जाता है.आसापास के लोग बताते हैं कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण आम लोगों को काफी फजीहत उठाना पड़ता है़ लोगों ने बताया की यदि यथाशीघ्र टूटे पुल का जीर्णोद्धार नहीं हुआ तो आंदोलन चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें