28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोत्साहन राशि का वितरण 1 दिसंबर से

प्रोत्साहन राशि का वितरण 1 दिसंबर से जमुई . मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजनान्तर्गत वर्ष 2015 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा में प्रथम व द्वितीय श्रेणी के छात्र-छात्राओं के बीच एक दिसंबर से प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण राम ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति […]

प्रोत्साहन राशि का वितरण 1 दिसंबर से जमुई . मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजनान्तर्गत वर्ष 2015 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा में प्रथम व द्वितीय श्रेणी के छात्र-छात्राओं के बीच एक दिसंबर से प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण राम ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच 10 हजार रूपया तथा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच 8 हजार रूपया प्रोत्साहन राशि के रूप में वितरित किया जायेगा. वहीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बारहवीं के छात्राओं के बीच 15 हजार रूपया तथा द्वितीय श्रेणी से बारहवीं उत्तीर्ण छात्राओं के बीच 10 हजार रूपया प्रोत्साहन राशि के रूप में वितरित किया जायेगा. कल्याण पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच 10 हजार रूपया और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के बीच भी 10 हजार रूपया की दर से प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जायेगा. एक दिसंबर को जमुई प्रखंड,दो दिसंबर को खैरा,तीन दिसंबर को सिकंदरा,पांच दिसंबर को बरहट,सात दिसंबर को लक्ष्मीपुर,आठ दिसंबर को गिद्धौर प्रखंड,नौ दिसंबर को झाझा प्रखंड,दस दिसंबर को सोनो प्रथम,ग्यारह दिसंबर को चकाई प्रखंड व बारह दिसंबर को अलीगंज प्रखंड के मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं के बीच जमुई अशोक नगर भवन में शिविर लगा कर प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें