सिकंदरा : जन्मस्थान से भगवान महावीर का दर्शन कर वापस लछुआड़ लौटने के क्रम में हथियार से लैस अपराधियों ने जन्मस्थान व कुंडघाट के बीच सोमवार दोपहर दो-तीन दर्जन से अधिक वाहन के यात्री से लूटपाट किया. जानकारी के अनुसार सोमवार को लछुआड़ से करीब 800 यात्री भगवान महावीर का दर्शन करने जन्मस्थान गये थे़
जिसमें लगभग दो सौ यात्री पैदल ही सात पहाड़ पारकर जन्मस्थान पहुंचे़ जबकि करीब छह सौ यात्री विभिन्न तरह के वाहन पर सवार होकर जन्मस्थान गये थे.लूटपाट के बाद वापस लौटे यात्रियों के चेहरे पर अपराधियों का दहशत स्पष्ट तौर पर दिखायी पड़ रहा था.
सभी यात्री घबराये हुए नजर आ रहे थे़ काफी पूछने के बाद लूटपाट के शिकार हुए जैन तीर्थयात्री जयसुख भाई देवचंदानी,महेश भाई राजपारा,विकाश ठक्कर,दलपतराज कावरिया,नवरतन जैन,उत्तम जैन समेत दर्जनों यात्रियों ने बताया कि जन्मस्थान से वापस लौटने के क्रम में घने जंगल के बीच नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर गाड़ी को रोक लिया और एक एक कर सभी वाहन के यात्रियों से लूटपाट किया.
वापस लौटने के बाद तीर्थ यात्रियों ने मंदिर समिति को घटना की जानकारी दिया. मंदिर समिति ने तुरंत इसकी जानकारी सिकंदरा पुलिस को दिया. सूचना के बाद भी पुलिस दो-तीन घंटा तक पुलिस लछुआड़ जैन मंदिर नहीं पहुंची थी़
जिससे मंदिर समिति व तीर्थ यात्रियों में काफी आक्रोश दिखायी पड़ रहा था़ विदित हो कि चार वर्ष पूर्व जैन यात्रियों से रंगदारी व लूटपाट की घटना के बाद वाहन के पहाड़ पर चढ़ने पर रोक लगा दी गयी थी़ उसके बाद यात्री पैदल व डोली के सहारे पहाड़ पर जाते थे़ लेकिन दो माह पूर्व से स्थानीय प्रशासन द्वारा वाहनों को जन्मस्थान तक जाने की मंजूरी दे दी थी़