चला वाहन चेकिंग अभियान लखीसराय. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने व ओवर लोड वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए शुक्रवार को टाउन थाना व कवैया थाना क्षेत्र के थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान ओवर लोड वाहन व ट्रिपल लोडिंग बाइक को रोक कर थाना लाया जाता था व उसे ओवर लोड वाहन की रसीद काट दी जाती थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार वाहन चालकों के द्वारा वाहन पकड़ाते ही पैरवी पैगाम लगाते हैं. जिस कारण वाहन पकड़ते ही उसकी रसीद काट दी जाती है. डीटीओ आलोक कुमार ने बताया कि जिले में वाहनों की कागजात की कमी के अलावे बिना हेलमेट के बाइक चलना आज के नौजवानों की फैशन बन गयी है. इसे वे अपनी शान समझते हैं. उसके अलावे ट्रिपल लोडिंग कर चलते हैं. इस पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सभी थाना के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि शनिवार को कुल 10 से अधिक वाहनों को कागजात के अभाव व ट्रिपल सवार यात्री को पकड़ा गया. जिसे रसीद काट दी गयी. वहीं कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने व ओवर लोडिंग पर शिकंजा काने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
चला वाहन चेकिंग अभियान
चला वाहन चेकिंग अभियान लखीसराय. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने व ओवर लोड वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए शुक्रवार को टाउन थाना व कवैया थाना क्षेत्र के थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान ओवर लोड वाहन व ट्रिपल लोडिंग बाइक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement