पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ा अपराधियों का मनोबल गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले कोल्हुआ पंचायत में पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों का मनोबल दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. खैरा थाना पुलिस की शिथिल रवैये से इस ईलाके में दिन ब दिन घटनाओं का दौर जारी है. अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं. पुलिस घटना के बाद खाक छानती फिरती है. यहां यह बतातें चलें कि कोल्हुआ पंचायत के पूर्वी कोल्हुआ साव टोले से 25 सितंबर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरिया के चौथी कक्षा के छात्र सुमन कुमार का बेखौफ अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया था. जिसका आज तक अता पता नहीं चल सका है. सप्ताह पूर्व 13 नवंबर को कोल्हुआ गांव के ही समीप जमुई के एक जूता चप्पल व्यवसायी सुनील कुमार को हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल सहित दस हजार की नगदी लूट ली. बुधवार 18 नवंबर की देर रात्रि कोल्हुआ पंचायत के धोबघट निवासी उमेश कुमार सिंह के घर अज्ञात चोरों ने जम कर उत्पात मचाते हुए जेवर जेवरात सहित लाखों रुपये के कीमती सामान की चोरी कर ली. पुलिसिया उदासीनता व अपराधियों के इलाके में बढ़ते दबदबे से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
Advertisement
पुलिस की नष्क्रिियता से बढ़ा अपराधियों का मनोबल
पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ा अपराधियों का मनोबल गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले कोल्हुआ पंचायत में पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों का मनोबल दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. खैरा थाना पुलिस की शिथिल रवैये से इस ईलाके में दिन ब दिन घटनाओं का दौर जारी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement