कामरेड राजनंदन का 31वां शहादत दिवस मनाया लखीसराय. सोमवार को शहीद कामरेड प्रो राजनंदन सिंह का 31वां शहादत दिवस समारोह पूर्वक संत्तर मुहल्ला स्थित किसान मजदूर केंद्र में पूर्व भाकपा के जिला सचिव गुरुदेव राय की अध्यक्षता में मनाया गया. समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला मंत्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि शहीद राजनंदन सिंह में सामाजिक विसमता के खिलाफ एक तीव्र ज्वाला की आग थी. कॉलेज के अध्यापन में मन नहीं लगा कि बीच में ही तीन वर्ष के लिए बनारस चले गये.तथा योग साधना और अध्ययन में रम गये. लेकिन मार्क्सवादी दर्शन में जब निदान का मार्ग दिखा. तो 1973 में उन्होंने ने नौकरी से इस्तीफा देकर कम्युनिष्ट पार्टी के पुरा कार्यकर्ता बन गये. बभनगांवा से पार्टी की सभा कर लौटते समय अमहरा गांव में राजनीति विरोधियों के इशारे पर अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी . उनकी शहादत न केवल कम्युनिष्टों बल्कि समाज के हर प्रगतिशील लोगों को प्रेरणा श्रोत बने रहे. दूसरी ओर उनके पैतृक गांव दामोदरपुर में भी शहादत दिवस समारोह पूर्वक डा. रामानुज की अध्यक्षता में मनाया गया. वहां समारोह का उदघाटन जिला मंत्री जितेन्द्र कुमार ने किया .मौके पर डा. अरुण, अरविंद कुमार भारती, रंजन कुमार, आदि मौजूद थे.शहादत दिवस के मौके पर पर मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें चिकित्सक डा. रामानुज, डा. संतोष कुमार, डा. अरविंद कुमार, डा. अरुण कुमार ने अलग-अलग बीमारियों के सौ से अधिक मरीज का इलाज कर दवा भी मुफ्त में दिया. तथा गरीब के बीच पुष्पा देवी ने कंबल व वस्त्र का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान प्रमोद शर्मा, बसंत दास, शहीद की सुपूत्री पुष्पा सिंह, संजय कुमार, सत्य नारायण सिंह, नंद किशोर सिंह, दामोदर मांझी, नरेश सिंह सहित सैकड़ोें ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कामरेड राजनंदन का 31वां शहादत दिवस मनाया
कामरेड राजनंदन का 31वां शहादत दिवस मनाया लखीसराय. सोमवार को शहीद कामरेड प्रो राजनंदन सिंह का 31वां शहादत दिवस समारोह पूर्वक संत्तर मुहल्ला स्थित किसान मजदूर केंद्र में पूर्व भाकपा के जिला सचिव गुरुदेव राय की अध्यक्षता में मनाया गया. समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला मंत्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि शहीद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement