अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत केनुहट-रतनपुर मुख्य मार्ग पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप चिनवेरिया निवासी संतोष पासवान पिता स्वर्गीय अर्जुन पासवान लगभग 30 वर्ष की अज्ञात ट्रक की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक पैदल अपने घर से केनुहट की ओर जा रहा था.
तभी तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात ट्रक युवक को रौंदते हुए मौके से चालक ट्रक को लेकर भाग निकला. घटनास्थल पर परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी देवानंद पासवान अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.
मुखिया गणेश दास ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत मिलने वाली 3000 रूपये नगद एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज मुर्मू ने तीस हजार का चेक प्रदान किया.