टीवी व आभूषण की दुकानों में उमड़ी खरीदारों की भीड़ लगभग 2 करोड़ का हुआ कारोबार फोटो : 5(आभूषण की खरीददारी करते लोग)जमुई . धनतेरस को लेकर आभूषण व टीवी,फ्रीज आदि की दुकानों में खरीददारों की काफी भीड़ देखी गयी. लोग अपनी जरूरत और जेब की हिसाब से आभूषण व अन्य सामानों की खरीददारी करते दिखे. आभूषण व्यवसायी श्रवण कुमार,विनय कुमार,भारत कुमार आदि की माने तो बाजार में धनतेरस को लेकर चांदी का सिक्का 600 रूपये प्रति पीस से लेकर 3000 हजार रूपये प्रति पीस की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जबकि चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी वजन के हिसाब से उचित कीमत पर बिक्री हो रही है. सोना का आभूषण 26500 रूपये प्रति भर व चांदी का आभूषण 36000 रूपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है. महंगाई को लेकर पिछले वर्ष के अपेक्षा बिक्री पर असर पड़ा है. वहीं टीवी,फ्रीज आदि के दुकानों में भी ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गयी. लोग धनतेरस के दिन खरीददारों की होने वाली भीड़ को लेकर अभी से ही टीवी,फ्रीज,गोदरेज,वाशिंग मशीन आदि की खरीददारी करने में जुटे हुए हैं. एलजी,सैमसंग,सोनी कंपनी का एलईडी 11000 से 43000 रूपया,फ्रीज 11000 से 38000,वाशिंग मशीन 10000 से 38000,गीजर 10000 से 13000,गोदरेज 5000 से 13000 की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. वहीं पलंग और सौफा 6500 से 33000 की कीमत में बिक रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टीवी व आभूषण की दुकानों में उमड़ी खरीदारों की भीड़
टीवी व आभूषण की दुकानों में उमड़ी खरीदारों की भीड़ लगभग 2 करोड़ का हुआ कारोबार फोटो : 5(आभूषण की खरीददारी करते लोग)जमुई . धनतेरस को लेकर आभूषण व टीवी,फ्रीज आदि की दुकानों में खरीददारों की काफी भीड़ देखी गयी. लोग अपनी जरूरत और जेब की हिसाब से आभूषण व अन्य सामानों की खरीददारी करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement