27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनजेरस आज, आठ करोड़ का होगा कारोबार

धनजेरस आज, आठ करोड़ का होगा कारोबार फोटो-चित्र परिचय- प्रतिनिधि, लखीसराय बदलते समय के साथ धनतेरस में भी लोगों की खरीदारी करने का चलन बढ़ा है. हाल के वर्षों में समाज के हर तबके के लोग इस मौके पर खरीदारी करना नहीं भूलते. महीनों पहले से ही लोग अपनी जरूरत की चीजों की खरीदारी के […]

धनजेरस आज, आठ करोड़ का होगा कारोबार फोटो-चित्र परिचय- प्रतिनिधि, लखीसराय बदलते समय के साथ धनतेरस में भी लोगों की खरीदारी करने का चलन बढ़ा है. हाल के वर्षों में समाज के हर तबके के लोग इस मौके पर खरीदारी करना नहीं भूलते. महीनों पहले से ही लोग अपनी जरूरत की चीजों की खरीदारी के लिए धनतेरस का इंतजार करते हैं. मान्यता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने से धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर परिवार में धन की बरसा होती है.यही कारण है कि हर वर्ष धनतेरस में कारोबार में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है. अनुमान के मुताबिक इस बार धनतेरस में जिले भर में ऑटो मोबाइल , सर्राफ ,इलेक्ट्रिानिक,बर्तन, फर्नीचर आदि बाजार में 8 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा. इसको लेकर बाजार सज चुका है और दुकानों पर खरीदारों की भीड़ भी देखी जा रही है. सर्राफ बाजार में एक करोड़ का कारोबारधनतेरस में सर्राफ बाजार में लगभग एक करोड़ का कारोबार होने की संभावना है. इसको लेकर तैयारी की गई है. ग्राहकों की पसंद एवं डिमांड को ध्यान में रखते हुए कर डिजाइनर ज्वेलरी ,सोने एवं पुरानी चांदी के सिक्के विशेष तौर पर मंगाये गये हैं. सूर्यगढ़ा बाजार में सुखदेव प्र. वर्मा एण्ड सन्स के प्रोपराइटर विमल वर्मा ने बताया कि इस बार सोना का रेट कम होने की वजह से बाजार में अच्छे कारोबार की अंदेशा है. लोग धनतेरस की खरीदारी के लिए दुकानों में आ रहे हैं.उन्होंने बताया कि चांदी का सन 1939 में निर्मित सिक्का 7 सौ रुपया में उपलब्ध है.श्री वर्मा के मुताबिक इस बार पटना के सर्राफ बाजार से एक सौ चांदी का पुराना सिक्का ही उपलब्ध हो पाया है. धनतेरस में आमतौर पर इन सिक्कों की मांग होती है. इसके अलावे गृहणी चांदी के पायल एवं सोने के आकर्षक डिजाइन वाले रेडिमेड ज्वेलरी की भी मांग करती है. पिछले एक दो वर्षों में हॉल मार्क ज्वेलरी का भी चलन बढ़ा है. आदित्य ज्वेलर्स के प्रो. श्रवण वर्मा ने बताया कि धनतेरस में ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रख कर लेटेस्ट डिजाइन के आभूषण उपलब्ध कराये जा रहे हैं.इसमें गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है.ऑटो मोबाइल बाजार में छह करोड़ का कारोबारधनतेरस में ऑटो मोबाइल बाजार में सर्वाधिक 6 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है.जिले के विभिन्न एजेंसीयों में दो पहिया,तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों की बुकिंग की गयी है. एजेंसी संचालक बुकिंग किये गये वाहनों को डिलीभरी के लिए तैयार भी कर चुके हैं.लगभग पांच सौ से अधिक दो पहिया वाहन एवं 35 चार पहिया वाहन के धनतेरस में बिक्री का अनुमान है.शहर के श्री राम हीरों ,टीपीएस होंडा,गायत्री टीवीएस,बजाज एजेंसी सूर्यगढ़ा में आशा ऑटोमोबाइल आदि में वाहनों को डिलीवरी के लिए तैयार कर दिया गया है.इन एजेंसी में दो सौ बाइक की बुकिंग की गई है. बर्तन का 50 लाख का होगा कारोबारअक्सर निम्न एवं मध्यम वर्गीय लोग धनतेरस के मौके पर बर्तन की खरीदारी करते हैं. जिले भर में बर्तन की छोटी बड़ी एक सौ दुकानों में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बर्तन उपलब्ध कराये गये हैं. इसके अलावे मिल्टन,सेलो आदि कंपनी के हॉटकेस,वाटर बोतल,थर्मस आदि के अलावे वाटर प्यूरिफायर आदि की भी डिमांड बनी हुई है. अनुमान के मुताबिक इस बार धनतेरस में बर्तन बाजार में लगीाग 50 लाख का कारोबार होगा.25 लाख का इलेक्ट्रानिक बाजार में भी कारोबारधनतेरस को लेकर इलेक्ट्रानिक बाजार में नये मॉडल के एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन ,फ्रीज आदि उपलब्ध कराये गये हैं. सेमसंग, एलजी,गोदरेज, विडियोकोन आदि कंपनी के सामान आकर्षक मॉडल में दुकानों में सजाये गये हैं. ग्राहक अपने मनपसंद मॉडल को सेलेक्ट कर उसकी बुकिंग भी करा चुके हैं.लेकिन यहां अधिकतर ग्राहक धनतेरस के दिन ही खरीदारी करेंगे.रविवार की शाम से ही धनतेरस की खरीदारी शुरू भी हो गई है.लगभग 25 लाख का कारोबार का अनुमान है.फर्नीचर बाजार में 20 लाख का करोबारफर्नीचर बाजार में डिजाइनर स्टील एवं उडन फर्नीचर की धूम है. फर्नीचर के शो रूम में ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए सामान उपलब्ध कराये गये हैं. शो यम में लगाया गया आकर्षक डिस्पले ग्राहकों को आकर्षित भी कर रहा है.अनुमान के मुताबिक धनतेरस में फर्नीचर बाजार में 20 लाख तक का कारोबार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें