विकास का मुद्दा न रह कर चुनाव में अगड़ी पिछड़ी मुद्दा बना लखीसराय. जिले के दो विधान सभा क्षेत्र 168, लखीसराय व 167, सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं ने विकास का मुद्दा नहीं. नीतीश लालू का अगड़ी पिछड़ी के आहृवान पर मतदान किया. जिसके परिणाम स्वरूप लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा अपनी सीट बचाने में सफल रहे. वहीं प्रेम रंजन पटेल से महागंठबंधन के प्रह्लाद यादव ने ताज छीन लिया. हालांकि दोनों विधान सभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों विधायक के खिलाफ बाहरी कह कर जबरदस्त विरोध किया था. फिर भी पार्टी ने दोनों विधायक पर भरोसा कर प्रत्याशी घोषित की थी. लखीसराय विधान सभा क्षेत्र भूमिहार बाहुल्य क्षेत्र के नाते सभी पार्टी आज तक अगड़ी जाति के लोगों का प्रत्याशी बनाते आ रहे थे. परंतु 2015 विधान सभा चुनाव में भाजपा ने अगड़ी जाति के प्रत्याशी विधायक विजय कुमार सिन्हा को बनाया.वहीं महागंठबंधन ने अति पिछड़ा कार्ड खेल कर खेल को अगड़ी पिछड़ी कर दिया. भाजपा के विरोध में भाजपा के ही सुजीत कुमार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर कर महा गठबंधन का पलड़ा भारी कर दिया था. हालांकि सुजीत कुमार को बैठाने के लिए भाजपा के शीर्ष नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई नेताओं ने बैठाने की कोशिश की परंतु सुजीत कुमार ने नामांकन वापस नहीं लिया. और वे भी चुनाव लड़ गये. लेकिन वे भाजपा के बोट बेंक में सेंधमारी नहीं कर पाये.. वहीं सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र में यादव एवं कोइरी कुर्मी का वोट एक मुश्त से महागठबंधन के प्रत्याशी प्रहलाद यादव को मिला.वहीं भाजपा के वोट बैंक में भाकपा प्रत्याशी प्रमोद शर्मा ने सेंध मारी कर ली. जिसके परिणाम स्वरूप महागठबंधन प्रत्याशी ने दो बार से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे भाजपा प्रत्याशी से सीट छीनने में सफल रहे.राजनीति टीकाकारों का कहना है कि दोनों विधान सभा क्षेत्र में प्रत्याशी या विकास मुद्दा मतदाताओं ने नहीं बनाकर अगड़ी पिछड़ी मान कर मतदान किया. वैसे बिहार में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बनाम मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के बीच में चुनाव हो रहा था. दोनों का मुद्दा विकास का ही था. परंतु राजद सुप्रीमो लालू यादव ने विकास मुद्दा को गौण कर अगड़ी पिछड़ी का कार्ड खेला .जिसके परिणाम संपूर्ण बिहार विकास का मुद्दा गौण हो गया और लड़ाई अगड़ी और पिछड़ी में सीमित हो गया. जिससे संपूर्ण बिहार में महागठबंधन को भारी विजयी मिली.हालांकि महागठबंधन को नीतीश के विकास मुद्दा पर भी भारी समर्थन मिला.वहीं जुम्लेबाजी करने वाले भाजपा को पराजय का मुंह देखना पड़ा.लखीसराय. पंडाल के आभाव में एनडीए एवं महागंठबंधन के कार्यकर्ता बाजार समिति के मतगणना केंद्र के बाहर मुख्य सड़क पर खड़े होकर परिणाम जानने को लेकर उत्सुक दिखे. प्रशासन के द्वारा माइक के द्वारा उद्घोषण नहीं किये जाने से भी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई. रविवार को लखीसराय में जब बाजार समिति परिसर में लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र अलग अलग हॉल में मतगणना कर्मियों द्वारा मतगणना प्रारंभ किया ज्योहिं दोनों विधान सभा क्षेत्र का रूझान महा गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में आना प्रारंभ हुआ. इसकी खबर सुनते ही महा गठबंधन के कार्यकर्ता फूल माला लेकर बाजार समिति के मुख्य द्वार के पास सड़कों पर खड़े हो गये.सूर्यगढ़ा विधान सभा का परिणाम प्रत्येक राउंड में महा गठबंधन प्रत्याशी प्रहलाद यादव के पक्ष में आता गया.वैसे वैसे कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ता गया. और जिंदाबाद के नारे लगने लगे.वहीं लखीसराय विधान सभा क्षेत्र में चार राउंड तक महा गठबंधन के पक्ष में रहने से महा गठबंधन के कार्यकर्ता में उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा था.ज्योहीं पांचवा राउंड में एनडीए के पक्ष में रूझान आया वैसे ही महा गठबंधन कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई रही. यह सिलसिला 16 वां राउंड तक रहा. लखीसराय. बिहार विधान सभा चुनाव 2015 के परिणाम के लिए जिले के हर नौजवान व्हाटसअप से जानकारी प्राप्त कर रहे थे. हालांकि अधिकांश लोग टीवी पर ही परिणाम का लुत्फ उठाया. मतगणना के मुख्य द्वार पर हजारों एनडीए व महागंठबंधन कार्यकर्ता बिहार का परिणाम टीवी रेडियो से नहीं व्हाटसअप से ही ले रहे थे. और लोगों को जानकारी दे रहे थे.जब महागंठबंधन के पक्ष में जानकारी देते थे तो एनडीए कार्यकर्ताओं में अधिक चेहरे पर तनाव देखा जा रहा था. वहीं महागंठबंधन कार्यकर्ता उत्साह से कह रहे थे लखीसराय का भी दोनों सीट महागंठबंधन प्रत्याशी के खाते में जायेगा.जुमलेबाजी करने वाले भाजपा नेताओं को जनता ने पूरी तरह से नाकार दिया है. यह कार्य कार्यकर्ता के सजग होने का परिणाम है कि महा गठबंधन की भारी जीत हुई है. जबकि एनडीए कार्यकर्ता निराश शब्दों में कह रहे थे कि बिहार की जनता न प्रत्याशी न विकास का मुद्दा देखा सिर्फ जात पात का मुद्दा देखा. जिसके कारण महागंठबंधन का बिहार में एवं दोनों विधान सभा में जीत दर्ज हुई है. अगर जनता प्रत्याशी विकास को चुनता तो दोनों सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होती. लखीसराय विधान सभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा ने अपनी सीट बरकरार रखी. जिससे एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया. लखीसराय विधान सभा में चुनाव का परिणाम देर शाम विजय सिन्हा के पक्ष में होते ही शहर में दीपावली की माहौल की तरह दनादन पटाखा छूटने लगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विकास का मुद्दा न रह कर चुनाव में अगड़ी पिछड़ी मुद्दा बना
विकास का मुद्दा न रह कर चुनाव में अगड़ी पिछड़ी मुद्दा बना लखीसराय. जिले के दो विधान सभा क्षेत्र 168, लखीसराय व 167, सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं ने विकास का मुद्दा नहीं. नीतीश लालू का अगड़ी पिछड़ी के आहृवान पर मतदान किया. जिसके परिणाम स्वरूप लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement