जमुई में दो की गोली मार हत्यापुलिस बन दरवाजा खुलवा महिला को मारी गोली, मौतदिग्घी पंचायत के बेलाटांड़ गांव की घटनाफोटो 5(शव के पास विलाप करते परिजन)प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर(जमुई)गुरुवार रात थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत अंतर्गत बेलाटांड़ गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक पचपन वर्षीय महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतका के पति किष्टो यादव ने बताया कि मध्य रात्रि को अचानक दरवाजा पीटते हुए कुछ लोगों ने पुलिस होने की बात कर घर खोलने के लिए आवाज लगाया. दरवाजा खोलने पर पांच-छह लोग जबरन घर में घुस गये. घर में घुसते ही पत्नी चम्पा देवी को कब्जा में लेते हुए घर में रखे पैसे आदि अबिलंब देने को कहा. आनाकानी करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दिया और चलते बने. गोली पत्नी के गर्दन और पीठ में लगी और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. धमकी देते हुए भागे अपराधीअपराधियों ने भागते हुए कहा कि हो-हल्ला करने पर अन्य लोगों की भी जान जायेगी. घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाबत थानाध्यक्ष देवानंद पासवान ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार मृतका अपने पति के साथ घर पर रहती थी. जबकि उसका तीन पुत्र बाहर रह कर रोजगार आदि करता है. हत्या के कारणों को लेकर कुछ भी पता नहीं चल सका था.नक्सलियों ने मुखिया के सहयोगी की गोली मारकर की हत्याताराकुल डैम के पास की घटनाखैरा (जमुई). जमुई-कौआकोल सीमा पर स्थित ताराकुल डैम के पास गुरुवार देर रात पुलिस वरदी में आये हथियारों से लैस नक्सलियों ने लालपुर पंचायत के मुखिया अजित यादव के सहयोगी तेलिया गढ़ी निवासी मो आसीन मियां को घर से अगवा कर गोली मार कर हत्या कर दिया. इस घटना की सूचना पाकर गरही, घुटिया, कौआकोल के सीआरपीएफ व कौआकोल थाना प्रभारी रंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात हमलोग खाना खा कर सपरिवार सो गये थे. तभी रात में 5-6 की संख्या में आये हथियार से लैस नक्सलियों ने घर का दरवाजा खोलवा कर अंदर प्रवेश कर मो आसीन को अपने कब्जे में लेकर बाहर ले गया और घर से थोड़ी दूर डैम के पास उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. नक्सलियों ने शव के पास परचा भी फेंका है. इसमें लिखा था कि पुलिस मुखबीरी करने वालों का यही अंजाम होता है. इस घटना से आसपास के गांव में दहशत है. मृतक के परिजन के द्वारा अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ कौआकोल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक (जमुई जिला व नवादा जिला के सीमा पर स्थित) लालपुर पंचायत के मुखिया का करीबी बताया जाता है.
Advertisement
जमुई में दो की गोली मार हत्या
जमुई में दो की गोली मार हत्यापुलिस बन दरवाजा खुलवा महिला को मारी गोली, मौतदिग्घी पंचायत के बेलाटांड़ गांव की घटनाफोटो 5(शव के पास विलाप करते परिजन)प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर(जमुई)गुरुवार रात थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत अंतर्गत बेलाटांड़ गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक पचपन वर्षीय महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतका के पति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement