दीपावली पर सदर अस्पताल को मिला एडवांस एंबुलेंस का तोहफा
ओपीडी हुआ चालू
हृदय रोगियों के लिए भी बढ़ायी गयी सुविधा
सदर अस्पताल की व्यवस्था देख गद्गद हुए डीएम
खीसराय. दीपावली के अवसर पर जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को विभाग क ी ओर से कई नयी सेवा उपलब्ध करायी गयी है. उक्त सेवाओं को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने उद्घाटन कर जिलेवासियों की सेवा के लिए सौंप दिया. सेवाओं क ो जिलेवासियों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अब जिलेवासियों क ो हृदय रोग जैसे जटिल बीमारियों के लिए पहले ही दौर में जिले से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. वहीं सदर अस्पताल की व्यवस्था को देख डीएम श्री सिंह गद्गद दिखे और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं पर संतोष जताया. दीपावली के पूर्व डीएम श्री सिंह व सिविल सजर्न शशिभूषण प्रसाद शर्मा ने संयुक्त रूप से हृदय रोग के ओपीडी व गहन चिकित्सा कक्ष, मधुमेह के ओपीडी का उद्घाटन किया. उद्घाटन के साथ ही सदर अस्पताल में अब इसीजी, टेलिमेडिसीन, मधुमेह रोगों की जांच सहित ओपीडी की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. मौके पर सीएस श्री शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि अब जिले को एक एडवांस एंबुलेंस उपलब्ध हो गया है जो किसी मरीज के रेफर किये जाने पर वह देश के किसी भी अस्पताल में ले जाने में सक्षम होगा. इसके साथ ही शव ढोने के लिए एक वाहन भी दिया गया है. एडवांस एंबुलेंस के लिए लोगों क ो 1099 नंबर पर कॉल करना होगा. इसी नंबर पर कॉल करने के बाद जिलेवासियों क ो शव ढोने वाला वाहन की सेवा भी मिल सकेगी. उन्होंने लोगों से स्वास्थ्यकर्मियों को सहयोग करने की अपील की. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विपिन कुमार, डीपीएम मो खालिद हुसैन, अस्पताल प्रबंधक नंद किशोर भारती, वरीय उप समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, डॉ सुरेश शरण व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.