30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय राज मार्ग 333 पर बना गड्ढा दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

राष्ट्रीय राज मार्ग 333 पर बना गड्ढा दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण फोटो : 6(राष्ट्रीय राज मार्ग पर बना गड्ढा) झाझा . स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, शुद्ध पेयजल की विकास की बात लगातार केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा की जाती रही है. बजट का अधिकांश भाग इसी बिंदुओं एवं जरूरतों पर खर्च भी किया जाता […]

राष्ट्रीय राज मार्ग 333 पर बना गड्ढा दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण फोटो : 6(राष्ट्रीय राज मार्ग पर बना गड्ढा) झाझा . स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, शुद्ध पेयजल की विकास की बात लगातार केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा की जाती रही है. बजट का अधिकांश भाग इसी बिंदुओं एवं जरूरतों पर खर्च भी किया जाता रहा है. बावजूद इसके कई विद्याओं में विकास अधूरा रहा है. उच्चाधिकारियों एवं सरकार की उदासीन रवैये के चलते झाझा-जमुई की मुख्य सड़क संख्या 333 पर बने कई जगहों का गड्ढा दुर्घटना को आमंत्रण रे रहा है. झाझा के हथिया पुल का ज्वांइट भी खतरनाक बन गया है. जिससे सिमेंट टूट कर रड़ एवं पीलर का लोहा बाहर आ गया है. वहीं एकडारा चौक, गोलकी आम एवं बैनीबांक के पास मुख्य सड़क पर कई खतरनाक गड्ढे बने हुए है,जो प्रत्येक दिन दुर्घटना को अंजाम दे रहा है. सड़क पर बने गड्ढे एवं टूटी सड़क के बाबत ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों को मरम्मती के लिए लिखा भी है. फिर भी सड़क का जीर्णोंद्धार नहीं हो सका है. ग्रामीण रधुवर यादव, शंभु यादव, दीपक ठाकुर, सियाराम मंडल, दिनेश मंडल समेत कई ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क पर कई बड़ी घटनाएं घटित हो चुकी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि प्रशासनिक स्तर पर यथाशीघ्र सड़क का मरम्मत नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन के लिए मजबूर हो जायेंगे. सड़क के किनारे घर होने की वजह से हमेशा संशय की स्थिति बनी रहती है. सड़क के जीर्णोद्धार नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आकोश व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें