कटोरिया : इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, कटोरिया के ईद-गिर्द मनचलों से छात्राएं परेशान हैं. पूर्व में भी इस तरह की शिकायत छात्राओं ने थाना पहुंच कर की थी़ पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान से मनचलों ने गर्ल्स हाई स्कूल की ओर आना-जाना बंद कर दिया था़ लेकिन पिछले दो सप्ताह से मनचलों की सक्रियता बढ़ गयी है.
ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय के पीछे लगभग दो सौ गज की दूरी पर स्थित गर्ल्स हाई स्कूल के ईद-गिर्द बाइक सवार मनचले किस्म के युवकों का जमावड़ा लगा रहता है़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक हिमांशु झा ने बताया कि उन्होंने स्थानीय पुलिस से भी मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है़ थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने कहा कि इस समस्या के समाधान हेतु अभियान चलाया जायेगा़