28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध महुआ शराब नर्मिाण जोरों पर, रोक लगाने की मांग

अवैध महुआ शराब निर्माण जोरों पर, रोक लगाने की मांग खैरा . थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध तरीके से महुआ शराब का निर्माण एवं बिक्री किये जाने का धंधा जोरों पर है. इस अवैध महुआ शराब निर्माण से जहां सरकार को प्रतिदिन हजारों रुपये राजस्व की क्षति हो रहा है. वहीं स्वास्थ्य पर भी […]

अवैध महुआ शराब निर्माण जोरों पर, रोक लगाने की मांग खैरा . थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध तरीके से महुआ शराब का निर्माण एवं बिक्री किये जाने का धंधा जोरों पर है. इस अवैध महुआ शराब निर्माण से जहां सरकार को प्रतिदिन हजारों रुपये राजस्व की क्षति हो रहा है. वहीं स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से खैरा प्रखंड में कुटीर उद्योग का रूप ले रखे अवैध महुआ शराब निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है. बताते चलें कि थाना क्षेत्र के तिलकपुर, खैरा, सिंगारपुर, ताराटांड, विशनपुर, फतेहपुर, चंद्रशैली सहित दर्जनों स्थानों पर शराब बनाने का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है. उत्पाद विभाग के कुछ कर्मचारियों का अवैध महुआ शराब निर्माणकर्ता से सांठ-गांठ होने के कारण छापेमारी पूर्व सूचना उनलोगों को मिल जाती है.इस बाबत पूछे जाने पर खैरा थानाध्यक्ष रामनाथ राय ने बताया कि अवैध महुआ शराब पर रोकथाम को लेकर छापेमारी किया जाता है. अगर इन क्षेत्रों पर अवैध शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है तो जल्द ही छापेमारी कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें