महंगाई के कारण पूजा हो रही फीकी मेदनीचौकी. प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर की जा रही दुर्गापूजा के प्रति लोगों में काफी श्रद्धा-भक्ति भाव दिख रहा हैं. जबकि मेला के प्रति अभी तक लोगों में खासकर किसानों में पहले की तरह उत्साह नजर नहीं आ रहा हैं. ताजपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कैलाश पोद्दार बताते हैं कि किसानों में मेला के प्रति उत्साह नहीं रहने का मुख्यकारण हैं दिन व दिन बढ़ती महंगाई. भदई फसल हाथ नहीं लगी. जिससे वे अपने बाल-बच्चों का कपड़ा व अन्य जरूरत की समानों की खरीदारी का हिम्मत नहीं जुटा पाये. जब हाथ में पैसा नहीं होता तो मन में उमंग भी नहीं होता. ऐसे में मेला का उमंग फीका पड़ रहा है. अष्टमी व नवमी व्रत को लेकर उलझनमेदनीचौकी. शारदीय नवरात्र में महाअष्टमी व्रत पूजा का विशिष्ट महत्व है. एक ही तारीख में अष्टमी व नवमी व्रत के होने से श्रद्धालु भक्तों की उलझन बढ़ गयी है. अष्टमी प्रवेश के समय व नवमी प्रवेश के समय का अंतराल काफी ज्यादा समय का है. यह उलझन का ही नतीजा है कि सूर्यगढ़ा बाजार में महाअष्टमी व्रत का आयोजन कर मां दुर्गा के आटवें स्वरूप देवी महागौरी की पूजा की गयी, वहीं मेदनीचौकी, मानो, रामपुर, लखीसराय में मंगलवार को महासप्तमी पूजा हुई. इन जगहों पर बुधवार को महाअष्टमी की पूजा की जायेगी. सूर्यगढ़ा में 27 वर्षों से स्थापित हो रही है भारत माता की प्रतिमामेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा बाजार स्थित शहीद स्मृति चौक पर पूजा पंडाल में स्थापित भारत माता की प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वर्ष 1988 से लगातार 27 साल से यहां भारत माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा हो रही है.मां के दर्शन को उमड़े श्रद्धालुमेदनीचौकी. शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को मां के महागौरी स्वरूप की पूजा की गयी. बाजारों में चहल-पहल बनी रही. पूजा पंडालों में पट खुलते ही मां के दर्शन के लिये भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ने लगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
महंगाई के कारण पूजा हो रही फीकी
महंगाई के कारण पूजा हो रही फीकी मेदनीचौकी. प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर की जा रही दुर्गापूजा के प्रति लोगों में काफी श्रद्धा-भक्ति भाव दिख रहा हैं. जबकि मेला के प्रति अभी तक लोगों में खासकर किसानों में पहले की तरह उत्साह नजर नहीं आ रहा हैं. ताजपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कैलाश पोद्दार बताते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement