लंबी दूरी तय कर किया लोगों ने मतदान
बरहट : 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र के बरहट प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बरहट पंचायत में वन विभाग विश्रामालय मतदान केंद्र संख्या 147 को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उक्त मतदान केंद्र को स्थांनातरित कर राजकीय बुनियादी विद्यालय बरहट में मतदान केंद्र बनाया गया.
जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र संख्या 146 वन विभाग विश्रामालय से राजकीय बुनियादी विद्यालय बरहट की दूरी लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां गुरमाहा के मतदाता मतदान करने के लिये 17 किलोमीटर की दूरी तय कर आये और इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाये.
इस संबंध में मतदाता महिंद्र कोड़ा,सुखदेव कोड़ा,कैलू कोड़ा आदि ने आपबीती बताया कि साहेब हमलोग करीब 9 किलोमीटर पैदल यात्रा किया,तब रास्ते में एक ट्रैक्टर मिला जिससे अनुरोध किया. इस चिलचिलाती धूप में यहां पहुंचे और मतदान किया. बताते चलें कि उक्त मतदान केंद्र पर कुल 840 मतदाता थे. जिसमें लंबी दूरी तय करने के बाद भी 375 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.