11 लाख 28 हजार 45 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
जमुई : जिले के 240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में मैदान में डटे आठ प्रत्याशी,241 जमुई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में डटे 16 प्रत्याशी, 242 झाझा विधानसभा क्षेत्र में मैदान में डटे 14 प्रत्याशी और 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र में मैदान में डटे 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के कुल 11 लाख 28 हजार45 मतदाता करेंगे. सबसे अधिक 3 लाख 3 हजार 537 मतदाता 242 झाझा विधानसभा क्षेत्र में है.
जिसमें 1 लाख 62 हजार 406 पुरूष व 1 लाख 41 हजार 130 महिला मतदाता शामिल है. वहीं सबसे कम 2 लाख 66 हजार 998 मतदाता चकाई विधानसभा क्षेत्र में है. जिसमें 1 लाख 43 हजार 239 पुरूष व 1 लाख 23 हजार 752 महिला मतदाता शामिल है.