27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बनेगी एनडीए गंठबंधन की सरकार : सासंद चिराग

बिहार में बनेगी एनडीए गंठबंधन की सरकार : सासंद चिराग फोटो 7 सभा को संबोधित करते सांसद चिराग पासवान.प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह/चकाई आज फाल्गुनी जी हमारे बीच रहते तो हमारे मंच पर विराजमान होते. मगर आज उनकी पत्नी सावित्री देवी रास्ते से भटक गयी है़ उपरोक्त बातें माधोपुर मैदान में लोजपा प्रत्याशी विजय सिंह के पक्ष में […]

बिहार में बनेगी एनडीए गंठबंधन की सरकार : सासंद चिराग फोटो 7 सभा को संबोधित करते सांसद चिराग पासवान.प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह/चकाई आज फाल्गुनी जी हमारे बीच रहते तो हमारे मंच पर विराजमान होते. मगर आज उनकी पत्नी सावित्री देवी रास्ते से भटक गयी है़ उपरोक्त बातें माधोपुर मैदान में लोजपा प्रत्याशी विजय सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कही. उन्होने कहा कि महागंठबंधन के नेताओं ने पच्चीस वर्षों से गरीबों का कोई भी काम नहीं किया़ सब दिन गरीबों को नजर अंदाज करते हुए सत्ता का सुख भोगते रहे और अभी लालू और नीतीश मिल कर कहते हैं कि महागंठबंधन की सरकार बनने से गरीबों का कल्यान करेंगे. पंद्रह सालों तक लालू जी का राज रहा और दस वर्षों तक नीतीश का राज रहा लेकिन गरीबों के बारे में पच्चीस वर्षों के दौरान किसी ने भी नहीं सोचा कि गरीबों का कल्यान करे़ं आज बिहार के नौजवान हमारे राज्य से पलायन कर रहे हैं और दुसरे राज्यों में पनाह लेकर काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उन्होने लोजपा प्रत्याशी विजय सिंह को झोपड़ी छाप पर बटन दबा कर वोट देने की अपील लोगों से करते हुए कहा कि बिहारियों पर अत्याचार होता रहा और नीतीश तमाशा देखते रहे़ सभा को मनोरंजन पांडेय, मुन्ना सिंह, आदि ने भी संबोधित किया़ मौके पर विंदेशवरी पासवान, श्यामशंकर राय, गौरी शंकर राय, संजय पासवान, दामोदर यादव के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे़ जबकि सभा की अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बिन्देशवरी वर्मा एवं मंच संचालन गोविन्द हाजरा ने की़ इस के उपरांत सांसद चिराग पासवान माधोपुर, बासुकीटांड़, कर्णगढ़, तेतरिया, बिराजपुर, घुटवे आदि गांवों में रोड-शो कर विजय सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें