28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही प्रतिनिधि के चुनाव और राज्य के विकास को लेकर करेंगे मतदान

सही प्रतिनिधि के चुनाव और राज्य के विकास को लेकर करेंगे मतदान फोटो : 6 से 6 एफ (प्रतिक्रिया देते लोग)जमुई . चुनाव में मतदान का प्रयोग कर राज्य के विकास के लिए जैसे एक अच्छी सरकार चुनी जा सकती है. वैसे ही एक-एक वोट करके सही प्रतिनिधि का भी चुनाव कर सकते हैं. वर्तमान […]

सही प्रतिनिधि के चुनाव और राज्य के विकास को लेकर करेंगे मतदान फोटो : 6 से 6 एफ (प्रतिक्रिया देते लोग)जमुई . चुनाव में मतदान का प्रयोग कर राज्य के विकास के लिए जैसे एक अच्छी सरकार चुनी जा सकती है. वैसे ही एक-एक वोट करके सही प्रतिनिधि का भी चुनाव कर सकते हैं. वर्तमान समय में युवा मतदाताओं की बहुत बड़ी संख्या है और अगर युवा अधिक से अधिक मतदान करें तो एक सशक्त सरकार की आधारशीला रखी जा सकती है. प्रभात खबर ने जब लोगों से इस विषय में राय ली तो उन्होंने बताया कि किसी भी प्रदेश के विकास में अशिक्षा,बेरोजगारी और मूलभूत सुविधाओं का अभाव बहुत बड़ा बाधक है. इसलिए लोगों को अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. कहते हैं लोग छात्र चंदन कुमार व संदीप कुमार ने कहा कि सभी चुनाव में मतदान करना आवश्यक है. क्योंकि यह लोकतंत्र का एक बहुत बड़ा महापर्व है. विकास की सोच रखने वाले प्रत्याशी को ही वोट करना चाहिए. क्योंकि एक अच्छी सोच के बगैर विकास संभव नहीं है. प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के प्रधानाध्यापक मो. खालिद हुसैन ने बताया कि मतदान हमारा अधिकार है. इसके माध्यम से हमें ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए जो हमारी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक हल कर सके. उन्होंने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करके हर हाल में एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. शिक्षा कर्मी परशुराम सिंह ने कहा कि प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है. लेकिन कोई भी विकास की बात नहीं कर रहा है और ना ही कोई क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की बात कर रहा है. प्रो. गौरीशंकर पासवान ने कहा कि चुनाव में ऐसे प्रत्याशी को चुनना चाहिए जो वास्तव में क्षेत्र का विकास कर सके और जिसकी छवि बिल्कुल साफ-सुथरी हो. छात्र संजय कुमार हिमांशु के अनुसार युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और राजनीति में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करना चाहिए. व्यवसायी कृष्णा पांडेय ने कहा कि हमलोग वैसे प्रत्याशी को मतदान करेंगे जो समाज सुधार के लिए कार्य कर सके और विकास को विशेष अहमियत दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें