बिहार में स्थायी और सशक्त सरकार बने जमुई . भारत जैसे लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव और मतदान का विशेष महत्व है. लेकिन एक विचित्र बिडंबना है कि मतदान के प्रति अजीब सी उदासीनता जन साधारण को घेर रखा है. मतदान का प्रतिशत घटते जा रहा है. फलत: लोकतंत्र की जीवंतता समाप्त होने की खतरे को रोकना अपरिहार्य हो गया है. इसलिए देश को आज मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पड़ गयी है. मतदान के गिरते प्रतिशत को लेकर केकेएम कॉलेज के प्रो डाॅ गौरीशंकर पासवान एवं प्रो डाॅ डी के गोयल ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चिंता व्यक्त की है. प्रो द्वय ने कहा कि यदि यूं ही जनतंत्र में जन की दिलचस्पी घटती रही. प्रो डाॅ गौरीशंकर पासवान ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है. लोकतांत्रिक सिस्टम में शत प्रतिशत मतदान का होना इस जीवंतता का द्योतक है. मतदान के प्रति दूसरों को भी प्रेरित करें. अब दलाल सरकारें बनबाने और गिराने में अहम भूमिका निभाने लगे है. शुचिता और मूल्य की राजनीति गुलर का फूल बन गयी है. अब यह घिनौना खेल जनता को बर्दाश्त नहीं है. लोकतंत्र में जनता की सरकार होती है. मतदाता जागरूक होकर मतदान करें. ताकि बिहार में भी स्थायी और सशक्त सरकार बन सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिहार में स्थायी और सशक्त सरकार बने
बिहार में स्थायी और सशक्त सरकार बने जमुई . भारत जैसे लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव और मतदान का विशेष महत्व है. लेकिन एक विचित्र बिडंबना है कि मतदान के प्रति अजीब सी उदासीनता जन साधारण को घेर रखा है. मतदान का प्रतिशत घटते जा रहा है. फलत: लोकतंत्र की जीवंतता समाप्त होने की खतरे को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement