लखीसराय : जिले के कई गांव व कसबों में लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर व तार के मेंटेनेंस के नाम पर कुछ लोगों द्वारा बार-बार ग्रामीणों से अवैध चंदा किया जाता है और जमा राशि को आपस में बांट कर निजी कार्य में खर्च करते हैं.
जिसको लेकर कई ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के कुछ कर्मी की मिलीभगत से गांव में कुछ ग्रामीण युवक बिजली के कार्य के नाम पर मिस्त्री और विभाग को देने के नाम पर खुल कर प्रत्येक घर से दो सौ से तीन सौ वसूली करते हैं.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता. कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने बताया कि विभाग ने ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. इसके लिए कार्यालय में पीड़ित लोगों की शिकायत सुनी जायेगी तथा संबंधित लोगों पर मामला दर्ज करवाने की प्रक्रिया की जायेगी.
अगर किसी प्रकार के बिजली के कार्य के लिए ग्रामीणों से चंदा होता है या विभाग के कर्मी अवैध राशि की मांग करते हैं तो इसकी शिकायत जिला कार्यालय में आवेदन देकर या पदाधिकारी से शिकायत दर्ज कराये. कार्य के लिए कर्मी को राशि सरकार देती है. कार्यपालक अभियंता ने जनता से अपील की है कि वे किसी प्रकार का चंदा बिजली मेंटेनेंस के नाम पर न दें व चंदा मांगने वालों की शिकायत करें.