हत्याकांड का तीसरा नामजद अभियुक्त सुमित यादव पुलिस दबिश के कारण पूर्व में ही न्यायालय में आत्मसर्मपण कर जेल में बंद हैं. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि उक्त हत्या कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. सोमवार को पुलिस ने फरार चल रहे दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता पायी.
मालूम हो कि बीते 26 अप्रैल को अलीनगर बहियार में थ्रेसर मे दमाही क ार्य कर रहे एक मजदूर मन्नु तांती की हत्या आरोपियों ने थ्रेसर में डाल कर कर दी थी. घटना के बाद अति पिछड़ा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र तांती ने चार दिन पूर्व ही पीड़ित के घर पहुंच कर सांत्वना दी तथा पुलिस को इस केस में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.