सूर्यगढ़ा. बाल विकास परियोजना सूर्यगढ़ा को पर्यवेक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत पर सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया है. जानकारी के अनुसार, सूर्यगढ़ा में कार्यरत पर्यवेक्षिका कृति सिन्हा 7 जून को अपने परिजनों के साथ देवघर से पूजा कर लौट रही थीं. शेखपुरा बरबीघा मुख्य मार्ग पर मिर्जापुर सम्राट चिमनी के समीप कार के पेड़ से टकराने की वजह से उस पर सवार पर्यवेक्षिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उनके पति विकास सिंह व पुत्र 25 वर्षीय पीयूष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बरबीघा रेफर अस्पताल में पीयूष की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि विकास सिंह को पटना पीएमसीएच में भरती किया गया. शव का पोस्टमार्टम मुंगेर में किया गया. लौटने के क्रम में सूर्यगढ़ा बाजार में सूर्यगढ़ा विकास समिति के संयोजक नवीन सिंह, समाजसेवी अमरेश सिंह, सोनू कुमार, भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार सिंह आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कृषि समन्वयक करायेंगे बीज वितरणसूर्यगढ़ा. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार के निर्देशानुसार खरीफ फसल के लिए प्रखंड की 28 पंचायतों में सब्सिडी पर उपलब्ध बीज को किसानों के बीच वितरण कराये जाने को लेकर कृषि समन्वयक को प्रभार सौंपा गया. रत्नेश ने बताया कि कृषि सलाहकार के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण किसानों को समुचित बीज उपलब्ध कराने को लेकर कृषि समन्वयक को जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं प्रत्येक समन्वयक को सात-सात पंचायत वितरण करवाने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पर्यवेक्षिका की मौत पर शोक व्यक्त
सूर्यगढ़ा. बाल विकास परियोजना सूर्यगढ़ा को पर्यवेक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत पर सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया है. जानकारी के अनुसार, सूर्यगढ़ा में कार्यरत पर्यवेक्षिका कृति सिन्हा 7 जून को अपने परिजनों के साथ देवघर से पूजा कर लौट रही थीं. शेखपुरा बरबीघा मुख्य मार्ग पर मिर्जापुर सम्राट चिमनी के समीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement