बड़हिया: शनिवार सुबह लखीसराय से बड़हिया मंदिर में पूजा करने आ रहे नवविवाहित जोड़े के बाइक में पिकअप वैन ने ठोकर मार दी. एनएच 80 पर हुई इस सड़क दुर्घटना में पति की मृत्यु हो गयी, जबकि पत्नी को गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए परिजन नवादा ले गये. जानकारी के अनुसार, शेखपुरा जिला के भदोस ग्रामवासी शालीग्राम सिंह के पुत्र धीरज कुमार (25 वर्ष) की शादी शेखपुरा जिले के ही अमारी ग्रामवासी मोनी कुमारी से 30 अप्रैल को हुई थी.
शादी को दस दिन हुए थे. शनिवार की सुबह बड़हिया स्थित मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने धीरज कुमार अपनी पत्नी सोनी के साथ बाइक से लखीसराय से बड़हिया आ रहा थे. पहाड़पुर लाइन होटल के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
घटना में पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गये. बाइक दूर जा गिरी. घायल धीरज कुमार को बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के दौरान ही धीरज कुमार ने दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल सोनी कुमारी को लखीसराय ले जाया गया. वहां से परिजन उसे गहन चिकित्सा के लिए नवादा ले गये. बड़हिया थानाध्यक्ष रामनिवास ने कहा कि इसकी जांच सब इंस्पेक्टर आरपी सिंह द्वारा की जा रही है.