21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में होमगार्ड जवान घायल

लखीसराय. रविवार की दोपहर कवैया थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में तैनात होमगार्ड के जवानों के बीच आपसी विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें एक जवान घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. घायल जवान कवैया थाना में कार्यरत होमगार्ड शरमा निवासी गुरु शरण सिंह है. हालांकि इस […]

लखीसराय. रविवार की दोपहर कवैया थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में तैनात होमगार्ड के जवानों के बीच आपसी विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें एक जवान घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. घायल जवान कवैया थाना में कार्यरत होमगार्ड शरमा निवासी गुरु शरण सिंह है. हालांकि इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि जवानों ने आपस में किसी बात को लेकर मारपीट की है. लेकिन किसी के तरफ से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. लाल वारंटी गिरफ्तारचानन. थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार से पुलिस ने एक हत्यारोपी लाल वारंटी को गिरफ्तार किया है. चानन थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व के हत्याकांड का आरोपी टाउन थाना क्षेत्र का झाखर निवासी कैलाश पासवान के पुत्र अधिक लाल पासवान को गुप्त सूचना के आधार पर मननपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया है. अधिक मननपुर में ही छिप कर रह रहा था. पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद मननपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया.अवैध रूप से शराब बेचते नौ गिरफ्तारलखीसराय. जिले के विभिन्न स्थानों से उत्पाद विभाग ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से सौ लीटर शराब तथा एक हजार किलो जावा महुआ बरामद किया गया. उक्त आशय की जानकारी उत्पाद थाना लखीसराय के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें