लखीसराय: समान काम के बदले समान वेतन की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे नियोजित शिक्षकों ने पठन-पाठन बाधित कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन भी जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी विद्यालयों मे घूम घूम कर स्कूलों में तालाबंदी की. इस क्रम में शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में स्थानीय केआरके उवि के मैदान में एकत्रित नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंच कर कार्यालय में तालाबंदी करते हुए सभी कर्मियों को बाहर निकाल दिया और कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ गये.
वहीं शिक्षकों की एक टुकड़ी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंच कर बीइओ कैलाश प्रसाद सहित अन्य कर्मियों का कार्यालय से बाहर निकाल कर कार्यालय मे ताला जड़ दिया.
वहीं बीडीओ द्वारा बीएलओ की बुलायी गयी बैठक में शिक्षक सह बीएलओ को आंदोलन में साथ देने की बात कह बैठक का बहिष्कार करने का आह्रान किया. डीइओ कार्यालय में धरना पर बैठे शिक्षक व शिक्षिकाओं को शिक्षक नेता ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नियोजित शिक्षकों की लड़ाई करो या मरो की स्थिति में पहुंच गया है. इसलिए सभी शिक्षक इस आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें.
वहीं कुछ शिक्षिकाओं ने शिकायत करते हुए कहा कि नियमित शिक्षक के रूप में प्रधान शिक्षकों के द्वारा इस दौरान डराने धमकाने का कार्य किया जा रहा है. जिससे वे स्कूल पहुंचने को विवश हैं. इस पर शिक्षक नेता ने कहा कि किसी के डराने धमकाने से डरने की जरूरत नहीं है. धरना में शाम तक शिक्षक व शिक्षिकाएं डीइओ कार्यालय परिसर में डटे रहे एवं बिहार सरकार तथा शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. वहीं लखीसराय प्रखंड में अध्यक्ष अशोक यादव, चानन प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार, हलसी प्रखंड अध्यक्ष बनारसी महतो, पिपरिया प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार, बड़हिया प्रखंड अध्यक्ष दिवेश सिंह, रामगढ़ चौक प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार, सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष आर्यानंद शर्मा, कजरा प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार ने भ्रमण कर स्कूलों में तालाबंदी की.