लखीसराय. बंद कराने के दौरान नियमित एवं नियोजित शिक्षकों के बीच हुई झड़प एवं धक्का मुक्की को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव सह मध्य विद्यालय भंडार,चानन में पदस्थापित नियोजित शिक्षक अंजनी कुमार ने टाउन थाना में आवेदन देकर प्राथमिक विद्यालय धर्मरायचक के प्रभारी नीरज कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर मारपीट करने,गाली गलौज करने, जाति सूचक शब्द का उपयोग करने सहित गले से सोने का चेन छीनने क ी शिकायत की है. अपने दिये आवेदन में श्री कुमार ने कहा कि संघ के आह्रान पर गुरुवार को लगभग 4 बजे अपराहृन प्रावि धर्मरायचक में चल रहे प्रेरणा प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से सहयोग करने का अनुरोध करने पहुंचा . तभी वहां पूर्व से उपस्थित बीइओ कैलाश प्रसाद एवं प्रभारी प्रधान नीरज कुमार आग बबूला होते हुए गाली गलौज करने लगे, इसके अलावे जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए धक्का दिया और मारपीट करने लगे. इसी दौरान विद्यालय से बाहर आने के क्रम में बीइओ श्री प्रसाद ने इनके गले से सोने का चेन छीन लिया. इस घटना में सहयोग कर रहे अन्य लोगों का नाम नहीं जानने एवं शक्ल से पहचाने की बात कही. श्री कुमार ने थानाध्यक्ष से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. बताते चलें कि इस घटना को लेकर गुरुवार को ही प्रावि धर्मरायचक के प्रभारी प्रधान नीरज कुमार के द्वारा बीइओ को सूचना देते हुए इन नियोजित शिक्षकों के खिलाफ मारपीट करने तथा गले से सोने का चैन छीनने की प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.
Advertisement
नियोजित शिक्षकों ने दिया थाना में आवेदन
लखीसराय. बंद कराने के दौरान नियमित एवं नियोजित शिक्षकों के बीच हुई झड़प एवं धक्का मुक्की को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव सह मध्य विद्यालय भंडार,चानन में पदस्थापित नियोजित शिक्षक अंजनी कुमार ने टाउन थाना में आवेदन देकर प्राथमिक विद्यालय धर्मरायचक के प्रभारी नीरज कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement