28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई विषयों के शिक्षक नहीं रहने से कॉलेज छात्रों का भविषय अंधकारमय

प्रतिनिधि, लखीसरायजिले के बड़हिया क्षेत्र अंतर्गत एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय बीएनएम कॉलेज में बगैर शिक्षक के ही राष्ट्र भाषा सहित गणित, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान विषय की पढ़ाई करायी जा रही है. यहां नामांकित छात्र-छात्राओं का भविष्य भगवान भरोसे संवारा जा रहा है. इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1958 में हुई थी और कॉलेज को तिलकामांझी […]

प्रतिनिधि, लखीसरायजिले के बड़हिया क्षेत्र अंतर्गत एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय बीएनएम कॉलेज में बगैर शिक्षक के ही राष्ट्र भाषा सहित गणित, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान विषय की पढ़ाई करायी जा रही है. यहां नामांकित छात्र-छात्राओं का भविष्य भगवान भरोसे संवारा जा रहा है. इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1958 में हुई थी और कॉलेज को तिलकामांझी विश्वविद्यालय के द्वारा वर्ष 1977 में अंगीभूत किया गया था. ग्रामीण क्षेत्र एवं कृषि प्रधान क्षेत्र होने के परिणाम स्वरूप इस क्षेत्र के गरीब एवं मध्यम वर्ग के छात्र-छात्रा इस कॉलेज में अपना नामांकन लेकर अध्ययन करते हैं, लेकिन तीन वर्षों से कॉलेज में राष्ट्रभाषा, गणित, रसायन शास्त्र एवं जंतु विज्ञान विषयों में एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं हैं. जो शिक्षक पूर्व में थे वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं. वहीं दर्शनशास्त्र में एक अतिथि शिक्षक के द्वारा पढ़ाई करायी जा रही है. जिसके परिणाम स्वरूप छात्र-छात्रा कॉलेज तो आते हैं लेकिन एक दो क्लास पूरा कर वापस लौट रहे हैं. इससे नामांकित इन छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है. छात्र-छात्रा अपने भविष्य संवारने को लेकर प्राइवेट शिक्षकों का सहारा ले रहे हैं लेकिन जो छात्र निर्धन हैं वह तो अपने मेधा को कुंठित कर रहे हैं. क्या कहते हैं प्रभारी प्राचार्यकॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि शिक्षक की कमी के संबंध में दर्जनों बार विश्वविद्यालय के कुलपति को लिखित सूचना देकर शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक के पदस्थापन की मांग की गयी है. कुलपति के द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद भी आज तक इन विषयों में किसी भी प्रकार के शिक्षक को पदस्थापित नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें