17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका चयन में गड़बड़ी

लखीसराय: सर, मेरिट लिस्ट में एक नंबर पर होने के बावजूद आंगनबाड़ी सेविका पद पर चयन नहीं हो रहा. उक्त बातें लखीसराय सदर प्रखंड की दामोदरपुर पंचायत की निर्मला देवी ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में अपनी फरियाद सुनायी. वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार अग्रवाल आवेदकों की फरियाद सुन रहे थे. निर्मला देवी […]

लखीसराय: सर, मेरिट लिस्ट में एक नंबर पर होने के बावजूद आंगनबाड़ी सेविका पद पर चयन नहीं हो रहा. उक्त बातें लखीसराय सदर प्रखंड की दामोदरपुर पंचायत की निर्मला देवी ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में अपनी फरियाद सुनायी. वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार अग्रवाल आवेदकों की फरियाद सुन रहे थे.

निर्मला देवी ने आवेदन में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 155 के लिए सेविका पद की चयन प्रक्रिया में उसने आवेदन दिया था. इसके बाद निकाली गयी मेरिट लिस्ट में एक नंबर पर उसी का नाम था, लेकिन बाद में उसे पोषक क्षेत्र से बाहर का बता कर चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया. निर्मला ने कहा कि वह पोषक क्षेत्र के अंदर ही आती हैं.

उसने इस संबंध में आवेदन के साथ अनेक कागजात भी सौंपे. निर्मला ने बताया कि इस संबंध में वह डीपीओ एवं सीडीपीओ को भी आवेदन दे चुकी हैं.

इसके अलावा लखीसराय नगर परिषद वार्ड संख्या एक के ग्रामीणों ने संतोष कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आवेदन देकर वार्ड पार्षद द्वारा विकास कार्यो में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की. ग्रामीणों ने अपने आवेदन में वार्ड पार्षद पर चापानल व सबमरसिबल को निजी हाथों में बेचने का भी आरोप लगाया. वहीं ऐजनीघाट पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ गांव वालों ने सुजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर दिसंबर माह का खाद्यान्न उठाव करने के बावजूद वितरण नहीं करने का आरोप लगाया. इसके अलावा कुल 64 लोगों ने भी जनता दरबार में अपने आवेदन दिये. सभी आवेदनों का अवलोकन करने के बाद श्री अग्रवाल ने संबंधित विभागों को जांच के बाद कार्रवाई करने के लिए अग्रसारित कर दिया. मौके पर वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह, डीसीएलआर राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें