21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमियापुर में एक घर जला

फोटो संख्या 12चित्र परिचय- चानन. गोहरी पंचायत अंतर्गत कमियापुर निवासी संजय बिंद के घर में मंगलवार की रात 9 बजे अचानक चूल्हे की चिनगारी से आग लग गयी. थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे घर को जला दिया. आग लगने के बाद घरवालों का शोर सुन कर ग्रामीण पहुंचे. […]

फोटो संख्या 12चित्र परिचय- चानन. गोहरी पंचायत अंतर्गत कमियापुर निवासी संजय बिंद के घर में मंगलवार की रात 9 बजे अचानक चूल्हे की चिनगारी से आग लग गयी. थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे घर को जला दिया. आग लगने के बाद घरवालों का शोर सुन कर ग्रामीण पहुंचे. देर तक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक घर के सारे सामान जल चुके थे. घटना में 21 हजार रुपये नकद, जेवरात, गेहूं, चावल तथा कपड़ा जल गया. लगभग एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.दो अभियुक्तों के घर कुर्की-जब्ती चानन. चानन थाना के रेवटा गांव में मंजु देवी तथा धनबह में लखन महादलित के घरों में कुर्की जब्ती की गयी. थानाध्यक्ष पंकज झा ने बताया कि इन आरोपियों पर रामजीवन मंडल उर्फ सिपाही जी की हत्या का आरोप है.उपचुनाव को लेकर चुनाव-चिह्न आवंटितचानन. प्रखंड की कुंदर पंचायत में मुखिया पद के लिए होने वाले में उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों को चुनाव-चिह्न आवंटित कर दिया गया है. इस बाबत कृषि पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी इंद्रदेव दास ने बताया कि प्रभा देवी को ईंट, आशा देवी को मोती की माला, सुनीता देवी को कैमरा, कौशल्या देवी को कलम-दवात, प्रेमलता देवी को पुल, रीता देवी कुंदर को ब्रश, रीता देवी को चिमनी, मंजु देवी को बैगन व उषा देवी को ब्लैक बोर्ड छाप चुनाव-चिह्न आवंटित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें