लखीसराय: गुरुवार को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के लखीसराय-रामगढ़ चौक मुख्य पथ पर झुलौना गांव के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से लखीसराय सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया है.
जबकि बाइक पलटने से बाइक पर सवार देवेश्वर महतो के पुत्र विकास कुमार एवं हर्ष मंडल के पुत्र राजेश्वर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी की उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर पटना के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया है. इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के झुलौना गांव के पास की है. एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. दो घायल युवकों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.