लखीसराय: रामगढ़ थाना क्षेत्र के बिल्लो गांव निवासी शिवचरण यादव के पुत्र इंटर का छात्र राजीव कुमार (20 वर्ष) की बुधवार की रात घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अपराधियों ने बिजली के तार से गला घोंट कर मार डाला. छात्र के शव पर चोट के भी निशान मिले हैं. इससे लगता है उसे ईंट-पत्थर से भी मारा गया है.गुरुवार को बरगद के पेड़ के पास राजीव का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लेकर लखीसराय-शेखपुरा मार्ग को जाम कर दिया. लगभग दो घंटे बाद लखीसराय के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार व रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा कर जाम खत्म कराया. इस दौरान राजीव के पिता शिवचरण यादव खोजी कुत्ता मंगा कर हत्यारों का पता लगाने की मांग कर रहे थे. उनके बयान पर रामगढ़ चौक थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मकर संक्रांति मनाने आया था गांव
घटना के संबंध में शिवचरण यादव ने बताया कि राजीव शेखपुरा जिले के बरबीघा में रह कर इंटर की पढ़ाई कर रहा था. मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व मनाने वह गांव आया हुआ था. शिवचरण यादव बिल्लो गांव में पुश्तैनी मकान के अलावे लखीसराय-शेखपुरा पथ पर भी एक मकान बना कर रहते हैं. बुधवार को राजीव ने नये मकान से शाम पांच बजे पिता से खेत जाने की बात कही थी और बताया था कि वह रात में खाना नहीं खायेगा. हालांकि पिता ने उसे खेत जाने से मना भी किया था, लेकिन राजीव घर से निकल गया.
घटनास्थल से दो मोबाइल बरामद
रात में जब राजीव घर नहीं लौटा, तो उन्होंने सोचा कि शायद वह पुश्तैनी घर चला गया है, जहां पूरा परिवार रहता है. सुबह जब गांव वाले खेत में पटवन के लिए गये, तो वहां राजीव का शव देख इसकी सूचना शिवचरण यादव को दी. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. वैसे मृतक के पिता ने राजीव का किसी से विवाद नहीं होने की बात कही और न ही किसी पर संदेह जताया है. इधर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता शिवचरण यादव के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल से दो मोबाइल बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.