लखीसराय. पंचायत समिति सदस्य राजीव कुमार के नेतृत्व में जिले के बड़हिया प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़हिया को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन गुरुवार को दिया गया है. प्रखंड प्रमुख सियाराम कुमार के खिलाफ पंचायत समिति की बैठक समय पर नहीं कराने, पंचायत समिति में गठित स्थायी समिति की बैठक आहूत नहीं होने, प्रखंड योजना पदाधिकारी मनरेगा से विवाद होने का मामला थाना में लंबित होने तथा प्रखंड प्रमुख द्वारा वार्षिक कार्य योजना के कार्य को अवरुद्ध करना, चार आरोप लगाये गये हैं. इसकी प्रतिलिपि अनुमंडलाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त लखीसराय को भेजी गयी है. बीडीओ बड़हिया संतोष कुमार मिश्रा ने पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिये जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि विधि सम्मत आगे की कार्रवाई की जायेगी. शिविर में 18 बंध्याकरण सूर्यगढ़ा. स्थानीय पीएचसी में गुरुवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके मिश्रा एवं डॉ साकेत रंजन द्वारा 18 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. बाइक लूट मामले में हुई छापेमारी सूर्यगढ़ा. मुफस्सिल पुलिस मुंगेर द्वारा बुधवार की रात स्थानीय पुलिस के सहयोग से मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव में बाइक लूट मामले को लेकर छापेमारी की गयी. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष बालेश्वर राय ने बताया कि पुलिस द्वारा किरणपुर गांव के प्रीतम कुमार के घर पर छापेमारी की गयी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बड़हिया प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
लखीसराय. पंचायत समिति सदस्य राजीव कुमार के नेतृत्व में जिले के बड़हिया प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़हिया को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन गुरुवार को दिया गया है. प्रखंड प्रमुख सियाराम कुमार के खिलाफ पंचायत समिति की बैठक समय पर नहीं कराने, पंचायत समिति में गठित स्थायी समिति की बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement