मेदनीचौकी : भारी वाहनों के आवाजाही से सूर्यगढ़ा-माणिकपुर सड़क पर पड़ी दराज को सोमवार को ठीक किया गया. बतातें चले कि उक्त सड़क पर भारी वाहनों का सिंचाई परियोजना कार्य को लेकर प्रति दिन अवगिल-ईमामनगर व सूर्यगढ़ा-माणिकपुर सड़क से बालू, गिट्टी, छड़ से लदे बड़े ट्रक आवाजाही करते हैं, जिससे सड़कों में दरार पड़ गई थी.
Advertisement
भारी वाहनों की आवाजाही से पड़ी दरार को किया ठीक
मेदनीचौकी : भारी वाहनों के आवाजाही से सूर्यगढ़ा-माणिकपुर सड़क पर पड़ी दराज को सोमवार को ठीक किया गया. बतातें चले कि उक्त सड़क पर भारी वाहनों का सिंचाई परियोजना कार्य को लेकर प्रति दिन अवगिल-ईमामनगर व सूर्यगढ़ा-माणिकपुर सड़क से बालू, गिट्टी, छड़ से लदे बड़े ट्रक आवाजाही करते हैं, जिससे सड़कों में दरार पड़ गई […]
लोगों के द्वारा चर्चा में आये सड़क की स्थिति पर प्रभात खबर ने प्रमुखता से अपने सात दिसंबर के अंक में प्रमुखता से खबर छापा था. जिसका अगले दिन असर हुआ और विभाग ने संज्ञान लेते हुए सूर्यगढ़ा-माणिकपुर सड़क के दरार व जर्जर खड्ड बने जगहों पर पिच का फीलिंग्स सोमवार को किया.
इधर, अवगिल-ईमामनगर से चलने वाले भारी वाहनों से पड़ी दरार का फीलिंग्स नहीं होने से लोगों में चर्चा हो रही है कि सड़क काफी सड़क जर्जर हो रहा है. जिसे कम से कम फीलिंग्स करना अति आवश्यक है. पीसीसी ढलाई सड़क पर जर्जर होकर दरार होना खतरनाक हो सकता है. भारी वाहनों के आवागमन से जर्जर व दरार में वृद्धि देखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement