17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण वातावरण के लिए तैयारियां पूरी, आज होंगे चुनाव

लखीसराय : जिले के पैक्स चुनाव पांच चरणों के अंतर्गत जिले के बड़हिया प्रखंड में द्वितीय चरण के तहत बुधवार को होगा. जिसको निष्पक्ष पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण वातावरण के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंगलवार को प्रखंड के एनआईसी भवन में पैक्स चुनाव कर्मी पी एक, दो, तीन एवं चार, ने अंचलाधिकारी […]

लखीसराय : जिले के पैक्स चुनाव पांच चरणों के अंतर्गत जिले के बड़हिया प्रखंड में द्वितीय चरण के तहत बुधवार को होगा. जिसको निष्पक्ष पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण वातावरण के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

मंगलवार को प्रखंड के एनआईसी भवन में पैक्स चुनाव कर्मी पी एक, दो, तीन एवं चार, ने अंचलाधिकारी राम आगर ठाकुर एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सतीश कुमार ने योगदान करवाया और उन्हें राशि दी गयी. हालांकि सभी में दो-दो चुनाव कर्मियों ने योगदान नहीं किया. जिसपर अंचलाधिकारी राम आगर ठाकुर ने रिजर्व चुनाव कर्मी को योगदान करवाया.
पैक्स चुनाव के लिए बनाये गये चार सेक्टर : बुधवार को पैक्स चुनाव निष्पक्ष पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण वातावरण चुनाव के लिए चार सेक्टर बनाया गया है. जिसमें सीओ बड़हिया, सीओ रामगढ़ चौक, बीडीओ पिपरिया एवं श्रम अधीक्षक को जिम्मेदारी दी गयी है.
वहीं एक जोन बनाया गया है जिसका नेतृत्व अविनाश कुणाल करेंगे. वहीं सभी मतदान केंद्रों पर चार-एक का पुलिस वल तैनात रहेगा. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ नीरज कुमार ने बताया कि बुधवार को 29 मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण वातावरण के सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें