कजरा : बहुचर्चित टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल स्टाइल में कजरा बाजार में बुधवार की सुबह अज्ञात उच्चके दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी भगवान प्रसाद स्वर्णकार का जेवरात से भरा थैला लेकर फरार हो गया. यह घटना उस समय की है जब स्वर्ण व्यवसायी भगवान प्रसाद स्वर्णकार प्रतिदिन की भांति बुधवार की सुबह में कजरा बाजार स्थित अपने दुकान को लगभग 9 बजे सुबह में खोलने पहुंचे थे. दुकान पहुंचने पर उन्होंने देखा कि ताला में लकड़ी और फेवीक्विक डाला हुआ है.
Advertisement
कजरा में दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी का थैला लेकर हुआ फरार
कजरा : बहुचर्चित टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल स्टाइल में कजरा बाजार में बुधवार की सुबह अज्ञात उच्चके दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी भगवान प्रसाद स्वर्णकार का जेवरात से भरा थैला लेकर फरार हो गया. यह घटना उस समय की है जब स्वर्ण व्यवसायी भगवान प्रसाद स्वर्णकार प्रतिदिन की भांति बुधवार की सुबह में कजरा बाजार स्थित अपने […]
इसे देखकर उन्होंने अपने बगलगीर राजेश प्रसाद वर्मा की दुकान में अपना थैला रखा और दोनों मिलकर ताला खोलने का प्रयास कर ही रहे थे कि इसी बीच पूर्व से घात लगाये अज्ञात उच्चके ने थैला में रखे लगभग दो लाख रुपये की जेवर, 40 हजार रुपये नकद और तिजोरी की चाबी सहित थैला लेकर फरार हो गया. जब कजरा बाजार के स्वर्ण व्यवसायी भगवान प्रसाद स्वर्णकार अपने थैला को लेने गये तो देखा कि थैला गायब था. स्वर्ण व्यवसायी की नजर थैला पर नहीं पड़ने के बाद मानो उनका होश ही उड़ गया हो.
थैला लेकर भागने की खबर कजरा बाजार सहित आस-पास के गांवों में सनसनी की तरह फैल गयी. जैसे-जैसे कजरा बाजार के व्यवसायियों व ग्रामीणों को घटना की जानकारी हो रही थी वैसे-वैसे व्यवसायियों व ग्रामीणों का भीड़ उनके दुकान के सामने जमा होने लगी. इस तरह की घटना जान कर कजरा बाजार के व्यवसायी हतप्रभ थे.
कजरा थानाध्यक्ष राजकुमार साव ने कहा कि स्वर्ण व्यवसायी भगवान प्रसाद स्वर्णकार द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें लगभग दो लाख रुपये का जेवर, 40 हजार नकद और तिजोरी की चाबी अज्ञात उच्चकों द्वारा लेकर भागने की बात कही है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर उच्चकों की पहचान करने के लिए पुलिस जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement