लखीसराय : जिले में दिनदहाड़े अति व्यस्ततम जगहों पर हत्या कर अपराधी आराम से चलते बन रहा है, जो प्रशासनिक लापरवाही की देन है. उक्त बातें सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने कही. विधायक मंगलवार को दिनदहाड़े टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित राणी सती मंदिर के पास हुई हत्या को लेकर कही. श्री यादव पप्पू मेहता की हुई हत्या को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तथा मृतक के परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि जिले में अपराधी बेलगाम है, अपराधियों के मन से कानून का भय समाप्त हो चुका है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपराधियों का मनोबल बढ़ना प्रशासनिक लापरवाही का देन : विधायक
लखीसराय : जिले में दिनदहाड़े अति व्यस्ततम जगहों पर हत्या कर अपराधी आराम से चलते बन रहा है, जो प्रशासनिक लापरवाही की देन है. उक्त बातें सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने कही. विधायक मंगलवार को दिनदहाड़े टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित राणी सती मंदिर के पास हुई […]
अफसरशाही एवं प्रशासनिक निरंकुशता के चलते जिले में प्रतिदिन हत्या एवं लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिससे आमलोगों में भय एवं दहशत का माहौल कायम होता जा रहा है. बावजदू सूबे के मुखिया नीतीश कुमार कानून का राज होने का ढकोसला ढिंढोरा पीट रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इनके नौकरशाह की मनमानी का कोई ठिकाना नहीं है. इस दौरान उनके साथ राजू गुप्ता अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement