लखीसराय : दानापुर डिवीजन के जिले के बड़हिया रेलवे स्टेशन एवं गंगासराय रेलवे हॉल्ट के बीच रविवार की देर शाम ट्रेन से गिरकर खगड़िया के एक 25 वर्षीय युवक कैंजरी बेलदौर निवासी कृपानंद प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार की मौत हो गयी, वहीं सीवान के सामनबीघा थाना दरौंधा के नरेंद्र ठाकुर के 35 वर्षीय नरेंद्र ठाकुर हावड़ा से लौटने के क्रम में गिरकर जख्मी हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार बड़हिया रेफरल अस्पताल में चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है.
Advertisement
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, एक जख्मी
लखीसराय : दानापुर डिवीजन के जिले के बड़हिया रेलवे स्टेशन एवं गंगासराय रेलवे हॉल्ट के बीच रविवार की देर शाम ट्रेन से गिरकर खगड़िया के एक 25 वर्षीय युवक कैंजरी बेलदौर निवासी कृपानंद प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार की मौत हो गयी, वहीं सीवान के सामनबीघा थाना दरौंधा के नरेंद्र ठाकुर के 35 वर्षीय नरेंद्र […]
परिजनों बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंच गये हैं. रेल जीआरपी के मुताबिक रविवार को पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के जेनरल बोगी से खगड़िया के कैंजरी बेलदौर निवासी कृपानंद प्रसाद अपने पुत्र राहुल और साला के साथ पटना से रांची जा रहे थे.
ट्रेन में काफी भीड़ थी, बड़हिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुली जैसे ही गंगासराय रेलवे हॉल्ट पहुंची राहुल ट्रेन से गिर गये. बापू कृपानंद प्रसाद एवं उनके साला डुमरी हॉल्ट पर ठहरते ही उतर गये. नागरिक के सहयोग से जीआरपी थानाध्यक्ष को मोबाइल से सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर परिजन एवं पुलिस पहुंचे, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
थानाध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. वहीं हावड़ा से लौट रहे नरेंद्र ठाकुर भी किसी ट्रेन से गिरकर कर जख्मी मिला, जिसको जीआरपी ने बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि किस ट्रेन से आ रहे थे जानकारी नहीं है. पांच दिनों से खाना नहीं खाये हैं. हावड़ा में चाय फैक्टी में काम करते हैं, ट्रेन पर कोई कुछ खिला दिया जिससे मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा है.
बोले थानाध्यक्ष
रेलवे जीआरपी बड़हिया के थानाध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा ने बताया कि राहुल पाटलिपुत्र ट्रेन से गिरकर कर मौत हो गयी. वह पिता और मामा के साथ पटना से जेनरल बोगी से रांची जा रहा था. गंगासराय के पास पोल नंबर 432 पर गिर कर मौत हो गयी. नरेंद्र ठाकुर किस ट्रेन से गिरकर जख्मी हुआ पता नहीं, राहुल कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement