21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीनमुहानी में किसान के घर तीन लाख की चोरी, ले गये नकद व गहने

सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के जकड़पुरा पंचायत के तीनमुहानी में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने भोला सिंह उर्फ भुल्लू सिंह के घर से बक्सा में रखा एक लाख रुपये कैश व सात भर स्वर्णाभूषण चोरी कर ली. चोर घर के कमरे में ट्रंक पर रखा चदरा का दो बक्सा उठाकर ले गये जिसमें […]

सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के जकड़पुरा पंचायत के तीनमुहानी में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने भोला सिंह उर्फ भुल्लू सिंह के घर से बक्सा में रखा एक लाख रुपये कैश व सात भर स्वर्णाभूषण चोरी कर ली.

चोर घर के कमरे में ट्रंक पर रखा चदरा का दो बक्सा उठाकर ले गये जिसमें एक बक्सा का सामान घर की छत पर तथा दूसरा बक्सा जिसमें कैश एवं एवं स्वर्णाभूषण था उस बक्सा में रखा कपड़ा सहित अन्य सामान घर से लगभग 50 गज दूर जगदीशपुर निवासी विजय सिंह उर्फ बिजो सिंह के खेत में पड़ा मिला.
कैसे हुई चोरी की घटना
परिवार के मुखिया भोला सिंह उर्फ भुल्लू सिंह ने बताया कि वे प्रतिदिन की भांति मंगलवार की रात भी खाना खाकर घर से सटे ठाकुरबाड़ी में सोने चले गये. रात के 12 बजे दवा खाने घर भी आये.
घर के जिस के कमरे में कैश एवं स्वर्णाभूषण का बक्सा रखा था उस कमरे में गृहस्वामी का बड़ा पुत्र निशांत कुमार ने रात 12:30 बजे तक पढ़ाई कर रहा था और बाद में उसी कमरे में सो गये. नवनिर्मित मकान के कमरा में अभी दरवाजा नहीं लगा था. चोर मकान के पीछे से छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते आसानी से घर में प्रवेश कर गये.
घर में गृहस्वामी का दो पुत्र एवं तीन महिला रिश्तेदार सो रहे थे. किसी का नींद नहीं खुला और न ही चोरी की भनक मिल पाया. गृहस्वामी की पत्नी अनीता देवी अपनी पुत्री नुपूर के साथ रांची गयी हुई थी. नुपूर रांची में ए ग्रेड नर्स की ट्रेनिंग ले रही है और परीक्षा के बाद सर्टिफिकेट लेकर मां के साथ बुधवार की सुबह घर लौटी. सर्टिफिकेट एवं सामान रखने के लिये बक्सा खोलने गयी तो कमरे से ट्रंक पर रखा दो बक्सा गायब था.
दो माह बाद होनी है बेटी की शादी
गृहस्वामी ने बताया कि दो माह बाद उनकी एकलौती बेटी नुपूर की शादी होनी है. उसी के लिये घर में नगद रुपये, गहना आदि जमा कर रखा था. इघर सूचना के बाद एएसआइ बजीर अहमद के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा पुलिस ने मामले की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें