27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजे-बाजे के साथ एनडीए कार्यकर्ताओं ने ललन िसंह व नीरज कुमार का किया स्वागत

लखीसराय : दो दिवसीय दौरे के क्रम में बुधवार को मुंगेर संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद सह जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क सह जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार को बड़हिया प्रखंड में प्रवेश करते ही एनडीए कार्यकर्ताओं ने दर्जनों बाइक के साथ अगवानी कर […]

लखीसराय : दो दिवसीय दौरे के क्रम में बुधवार को मुंगेर संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद सह जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क सह जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार को बड़हिया प्रखंड में प्रवेश करते ही एनडीए कार्यकर्ताओं ने दर्जनों बाइक के साथ अगवानी कर भव्य स्वागत किया. दोनों को एनएच 80 से सटे गांव प्रतापपुर, दरियापुर, पहाड़पुर जैतपुर, गंगासराय, इंदुपुर नगर पंचायत बड़हिया में लोगों ने फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया.

नवनिर्वाचित सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन व जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार श्रीधर ओझा जी द्वारा स्थापित मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर माता मंदिर में जगदंबा स्थान के पुजारी विनय झा ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ आरती कर पूजा अर्चना करवायी. पूजा अर्चना के बाद दोनों को श्रीधर आश्रम में नागरिक अभिनंदन किया गया, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष मंजु देवी ने चादर व फूल माला एवं जगदंबा स्थान की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया.
लोगों ने विद्युत ग्रिड एवं बड़हिया टाल को तेलहन से दलहन की मांग रखी. नवनिर्वाचित सांसद ने लोगों को कहा कि आपको अभिनंदन करने आया हूं, आपने जो मदद की वह चुकाने का भरपूर प्रयास करूंगा. शपथ ग्रहण के बाद क्षेत्र का दौरा करूंगा. वहां से खुटहाडीह पहुंचे तथा मतदान के दिन पुलिस द्वारा मारपीट से घायल हुए कार्यकर्ताओं से भेंटकर सांत्वना दी और कहा कि जब तक बड़हिया से भाया खुटहा सूर्यगढ़ा तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक नहीं आऊंगा. वहीं चेतन टोला में लोगों को कहा कि सरकार ने 11 सौ फीट बाउंड्री वॉल एवं स्टेडियम निर्माण कार्य स्वीकृत कर दी है.
उसका काम करावें अगर विकास कार्य में कोई बाधक बनेगा तो उसको बख्शा नहीं जायेगा. इस मौके पर जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू, नगर परिषद के मुख्य पार्षद अरविंद पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह, सूर्यगढ़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स रविशंकर सिंह अशोक , अरुण कुमार, जयशंकर सिंह उर्फ भादों बाबू, वार्ड आयुक्त अमित कुमार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार, बासुकीनाथ सिंह, लक्ष्मण सिंह, संजीव कुमार, रामनाथ सिंह, संजय कुमार, हर्ष राज, हरेश कुमार, सुजीत कुमार, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
दूसरी ओर पिपरिया प्रखंड के वलीपुर, रामचंद्रपुर सहित अन्य गांवों का दौरा किया तथा स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए. वलीपुर गांव में चुनाव के दौरान पुलिस बर्बरता के शिकार हुए लोगों से मुलाकात कर कहा कि आपका सांसद आपके साथ है.
मौके पर विश्वभारती शांति निकेतन विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, जिप अध्यक्ष रामाशंकर शर्मा उर्फ नुनू सिंह, वलीपुर के पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह, योगी सिंह, अपर लोक अभियोजक रामविलास शर्मा, रामानंद मंडल, जविप्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामसजीवन शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन संघ के रंजन कुमार, सुनील कुमार शर्मा व अनय कुमार ने नवनिर्वाचित सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन को विद्यालयों में पढ़ाई की निरंतरता बनाये रखने को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
सौंपे गये ज्ञापन में संघ के सदस्यों ने कहा कि सूबे में जारी गर्मी के कारण नौ मई से अब तक प्रमंडल व जिला के पदाधिकारियों द्वारा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्य को बंद रखने का तीन बार आदेश निर्गत किया जा चुका है. अब विद्यालय में शिक्षण कार्य आगामी 15 जून तक बंद रहेंगे. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. बेहतर होता कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य की अवधि घटाकर सुबह साढ़े छह बजे से 10 बजे तक दी जाती जिससे बच्चों के पढ़ाई की निरंतरता बनी रह सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें