राजेश कुमार, लखीसराय : जश्न-ए-प्रजातंत्र के अवसर पर जिलेभर में सोमवार के प्रातः 7:00 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग डालने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम एवं भारी प्रशासनिक चौकसी के बीच जिले में वोट डालने की प्रक्रिया शुभारंभ किया गया.
Advertisement
सुबह सात बजे से शुरू हो गयी थी मतदान की प्रक्रिया
राजेश कुमार, लखीसराय : जश्न-ए-प्रजातंत्र के अवसर पर जिलेभर में सोमवार के प्रातः 7:00 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग डालने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम एवं भारी प्रशासनिक चौकसी के बीच जिले में वोट डालने की प्रक्रिया शुभारंभ किया गया. इस दौरान 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर […]
इस दौरान 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 165, 166, 171 किऊल बस्ती मध्य विद्यालय में संचालित हुआ जहां मतदान सुबह से ही शांतिपूर्वक प्रकिया में शुरू हुआ, इस मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की अच्छी-खासी तादाद देखी गयी.
वहीं मतदान केंद्र संख्या 170 आरलाल कॉलेज में सुबह काफी संख्या में मतदाताओं की कतार लगी रही, जो निरंतर जारी रहा. वहीं श्री बालिका उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 189 में बुजुर्ग मतदाता काफी संख्या में पहुंचे तथा अपने-अपने मताधिकारी का प्रयोग किया.
इस दौरान नया बाजार चौक सहित अन्य चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम देखा गया. इसके अलावा पुरानी बाजार धर्मशाला मतदान केंद्र संख्या 152 में काफी संख्या में महिला व पुरुष मतदाताओं की भीड़ लगी रही.
जबकि जीएल कोठारी कन्या मवि मतदान केंद्र संख्या 150 व 151 में अल्पसंख्यक महिला मतदाता भी काफी में मतदान करने पहुंचे. विद्युत कार्यालय मतदान केंद्र संख्या 146 में कड़ी लंबी में कतारबद्ध बुजुर्ग महिला कड़ी धूप में खड़ी रहने के कारण बेहोश होकर गिर गयी.
जिसे परिजनों द्वारा संभालते हुए घर ले गये, वहीं महिला विद्या मंदिर मध्य विद्यालय पिंक मतदान केंद्र पहलीबार वोट देने आयी युवती भी गश्त खाकर गिर पड़ी जिसे पानी पिलाकर संभाला गया तथा तब वे मतदान दिये. मतदान रहने के कारण शहर में वाहनों का परिचालन न के बराबर हुआ इस कारण लोग पैदल ही अपने गंतव्य तक जाते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement