लखीसराय : 28 मार्च को ही सीमेंट व्यवसायी मंसूर साव की हत्या कर देने की आशंका जतायी जा रही है. दीपक फर्नीचर दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को जब मृतक मंसूर साव के परिजनों ने खंगाला, तो पाया कि 28 मार्च की दोपहर 1:24 बजे मंसूर साव अपने बकाये पैसों को मांगने के लिए दिलीप चौधरी से मिलने के लिए उसकी दुकान दीपक फर्नीचर में प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद से वे वहां से बाहर नहीं निकले हैं, जबकि दिलीप चौधरी जिसके 10 मिनट बाद पीछे से अपनी दुकान में प्रवेश किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दिलीप चौधरी के यहां बकाये पैसों को 28 मार्च को मांगने गये थे मंसूर साव, उसी दिन से हैं लापता
लखीसराय : 28 मार्च को ही सीमेंट व्यवसायी मंसूर साव की हत्या कर देने की आशंका जतायी जा रही है. दीपक फर्नीचर दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को जब मृतक मंसूर साव के परिजनों ने खंगाला, तो पाया कि 28 मार्च की दोपहर 1:24 बजे मंसूर साव अपने बकाये पैसों को मांगने के लिए […]
2 घंटे बाद दिलीप चौधरी अपनी दुकान से निकला है, लेकिन मंसूर साव नहीं निकला. दिलीप चौधरी की फर्नीचर दुकान के पीछे आलमीरा बनाने का गोदाम है. कयास लगाया जा रहा है कि मंसूर साव की हत्या उसी गोदाम में कर दी गयी. उसकी हत्या 28 मार्च को ही कर देने की आशंका जतायी जा रही है एवं शव को टुकड़े-टुकड़े कर आलमीरा में बंद कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement