21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टर चिपका वोट बहिष्कार का आह्वान

कजरा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मओवादी) ने घोघी बरियारपुर के रेलवे क्रॉसिंग व काली मंदिर के समीप पोस्टर चिपकाकर वोट नहीं देने की बात कही है. पोस्ट में लिखा है वोट नहीं चोट दें. वोट की लड़ाई चोर-खूनी-पूंजीपतियों के दलालों के बीच मारकाट की लड़ाई है. वोट का बहिष्कार कर सशस्त्र कृषि क्रांति को सफल […]

कजरा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मओवादी) ने घोघी बरियारपुर के रेलवे क्रॉसिंग व काली मंदिर के समीप पोस्टर चिपकाकर वोट नहीं देने की बात कही है. पोस्ट में लिखा है वोट नहीं चोट दें. वोट की लड़ाई चोर-खूनी-पूंजीपतियों के दलालों के बीच मारकाट की लड़ाई है. वोट का बहिष्कार कर सशस्त्र कृषि क्रांति को सफल कर क्रांतिकारी कमेटी किसान राज कायम कर कामरेड लिन प्याओ के लोक युद्ध को सफल करने के लिए जन सेना को मजबूत करें.

सीपीआई (एम-एल) का नाम लेकर जो लोग चुनाव लड़ते है, वे गद्दार हैं. साम्राज्यवादियों के अनुचर है. इनके साथ ही लोकसभा चुनाव के तहत तमाम संसदीय पार्टियां पैतराबाजी, बर्षाती मेढ़क की तरह उछलते-कूदते नजर आते हैं. सात दशक में 16वीं बार लोकसभा चुनाव हुआ. इस दौरान सभी संसदीय पार्टियों की सरकारी बनी.
लेकिन सभी सरकारों का एजेंडा एक ही रहा वह है साम्राज्यवाद, सामंतवाद और दलाल, नौकरशाह, पूंजीपतियों की सेवा करना तथा इसके लूट-खसोट के साम्राज्य को अक्षुण्ण रखना. इनके अलावे ऐतिहासिक 22 अप्रैल महामना कॉ लेनिन का 150वां जन्मदिन व सीपीआई (एम-एल) की 50वीं वर्षगाठ मनाने का आह्वान किया गया है. पोस्टर में नक्सलबाड़ी जिंदाबाद बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है साथ ही यह चेयरमैन माओ का युग है, विश्व जनता के विजय अभियान का युग है.
श्रद्धेय नेता-अंतरतम के नेता श्रद्धेय कामरेड महादेव मुखर्जी के रास्ते पर आगे बढ़े! पार्टी को मजबूत करें! सांप्रदायिक षड्यंत्र को चकनाचूर करें! यह श्रद्धेय नेता कामरेड चारू मजुमदार के हाथों बनी, विश्व क्रांति के महान कर्णधार अंतरम के नेता श्रद्धेय कामरेड महादेव मुखर्जी द्वारा स्थापित वर्ग नेतृत्व कामरेड मानिक दा द्वारा संचालित है लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें